Updates
  1. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस को घेरते हुवे कहा,अपनी ही पार्टी के भीतर हो रहे महिलाओं उत्पीड़न पर प्रियंका का व्यवहार न्यायोचित नहीं,महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती है प्रियंका
  2. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : जुदेव ने कहा राहुल गाँधी ने भारत के राजाओं महाराजाओं को किया अपमानित
  3. रतलाम/कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में
  4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया बयान जारी कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता कर रही भरोसा
  5. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश में वातावरण : महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा
slider
slider

पीएम मोदी,मदारी की तरह बर्ताव करने लगे हैं चलिए हम उनका दुख कम किये देते हैं कि कांग्रेस महा अधिवेशन के समापन के दौरान प्रोटोकॉल के तहत पहला प्रतीक चिन्ह कांग्रेस अध्यक्ष को देने ट्राली धकेल कर स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले गये और दिये फिर,सोनिया जी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

कांग्रेस महाधिवेशन के समापन के दौरान २६ फ़रवरी को मंच पर अद्भुत नजारा उत्पन्न हुआ जबकि प्रतीक चिन्ह देने का अवसर आया तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं दौड़ते हुये उस स्थान पर आये और कहा कि माननीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे जी को मैं स्वयं प्रतीक चिन्ह की ट्राली धकेल कर देने के लिए जाऊँगा ऐसा होते हुये हम सबने देखा भी कि,भूपेश बघेल ट्राली धकेलते हुए गये दूसरा नंबर सोनिया जी का था फिर राहुल जी और प्रियंका जी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया..,

पीएम मोदी ने बेलगावी कर्नाटक में कहा है कि मैं देखकर दुखी हूँ कि मल्लिकार्जुन का अपमान हुआ यद्यपि सच्चाई इसमें तनिक भी नहीं है मोदी की राजनीति का आधार भ्रम का केंद्र बन चुका है कोई ऐसा प्रधानमंत्री पहले नहीं आया जिसने महज़ अफ़वाहों को हवा देकर राजनीति की हो मोदी की अदा निराली है वो नेता कम मदारी ज़्यादा लगते हैं..,

पीएम मोदी ने बेलगावी में कहा कि कांग्रेस अधिवेशन के दौरान सोनिया गांधी जी को छाता मिलने और मल्लिकार्जुन खडगे जी के धूप में खड़े रहने पर सवाल उठाया है पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के विशेष परिवार के आगे कर्नाटक के एक नेता का अपमान किया गया है वे कहते हैं मैं यह देखकर दुख से भर गया कि अध्यक्ष रहते हुये मल्लिकार्जुन को छतरी नहीं मिली बग़ल में किसी और के लिये छतरी लगाया गया..,

पीएम मोदी की यह स्तरहीन टिप्पणी है जिसका जवाब दिया जाना उचित नहीं है पर,पीएम मोदी यह सब करके राहुल गांधी के द्वारा महा अधिवेशन में उठाये गये सवालों के जवाब देने से बचने का रास्ता ज़रूर ढूँढ लिया जिसमें उन्होंने अदानी के रास्ते कंपनी राज के वापसी के मुद्दे उठाये थे मसलन ईस्ट इंडिया कंपनी ने यही किया था व्यापार के रास्ते देश को ग़ुलाम बना दिया था वही इतिहास अब मोदी की सरकार में दोहराया जा रहा है जिस पर सवाल दर सवाल पूछे जा रहे हैं पर,मोदी छातों पर बात कर रहे हैं लोगों के दिल बहला रहे हैं..,

माननीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे जी ने जवाब में कह दिया है कि किसकी छतरी की छाया के नीचे आपके परम मित्र ने देश को आकाश से लेकर पाताल तक सब लूट लिया ? हम तो तिरंगे के छाँव में खड़े कांग्रेसी हैं जिसने कंपनीराज को हराकर देश को स्वतंत्र बनाया वे पूछते हैं कि ये बताईये,अडानी मामले में जेपीसी का गठन कब होगा..?

पीएम मोदी छतरी को लेकर दुखी हैं लेकिन देश की जनता के दुख अंतहीन हैं के,वह अमृत काल में महंगाई,बेरोज़गारी से दो चार हो रही है पर,संभव है किसी दिन पीएम मोदी उन्हे बेरोज़गारवीर कह कर बेरोज़गारी को वीरता का सूचक बताकर लोगों के ज़ख़्मों मरहम लगा दें हो सकता है कि महंगाई की वीरता पर भी क़सीदे पढ़ दें..,

पीएम मोदी की अदावत पर लिखना होगा कि,-

झूठ भी सच 

की तरह बोलना 

आता है उसे 

कोई शिकन भी

चेहरे पर आने नहीं 

देता ..,

जिस पर परवीन 

ज़ाकिर के शेर हैं

कि “ मैं सच कहूंगी

फिर भी हार जाऊँगी 

वो,झूठ बोलेगा और

लाजवाब कर देगा..,

whatsapp group
Related news