Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

EXCLUSIVE : रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए चुनाव में दावेदारों की लगी कतार,विधिवत 8 दावेदारों ने अब तक किया दावेदारी,जल्द ही होगा लोकसभा प्रत्यासी का घोषणा,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

news-details

(प्रशान्त सहाय - प्रबंध संपादक)

जशपुर/ रायपुर : लोकसभा चुनाव के करीब आते ही दावेदारों के द्वारा ताल ठोंकते हुवे अपनी दावेदारी मजबूत करने का सिलसिला तेज हो चुका है।आज का दिन न्यूज डॉट कॉम के पास सबसे पहले पहुंची जानकारी के मुताबिक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अभी तक भाजपा से 8 उम्मीदवारों ने दावेदारी करते हुवे अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय में जमा किया है।इसमें जशपुर जिला और रायगढ़ जिला दोनो से दावेदार शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह तक प्रत्यासी का घोषणा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कर दिया जायेगा।
ज्ञात हो की लोकसभा चुनाव को अब चंद दिन ही शेष बचे हैं,ऐसे में दावेदारों के द्वारा अपनी दावेदारी ठोंकना लाजमी है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन जिले से कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आता है।जिसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, धर्मजयगढ़,  खरसिया, रायगढ़ और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।इतने क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पास अब  तक कुल 8 दावेदारों ने दावेदारी करते हुवे अपना बायोडाटा और आवेदन पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों तक सौंपा है।


आज का दिन न्यूज डॉट कॉम के पास मिली एक्सक्लूजिव जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक भरत साय,पूर्व विधायक रोहित साय,पूर्व विधायक शिवशंकर साय,डीडीसी कांसाबेल सालिक साय,सामाजिक कार्यकर्ता व वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष बलराम भगत,रायगढ़ जिले से सुषमा खलखो,रायगढ़ जिले से ही रवि भगत और डीडीसी बगीचा गेंदबिहारी  ने दावेदारी मजबूत करते हुवे अपना बायोडाटा व दावेदारी आवेदन जमा कर दिया है।वहीं पूर्व आई जी आर.पी.साय.भी दौड़ में शामिल है,इनके द्वारा भी मजबूती से दावेदारी करते हुवे शीर्ष नेताओं से मुलाकात का दौर जारी रखा गया है लेकिन इन्होंने अभी तक अपना बायोडाटा या दावेदारी संबंधी आवेदन जमा नहीं किया है।
पार्टी के सूत्रों से आ रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही लोकसभा चुनाव हेतु प्रत्यासियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है,सूत्रों से यह भी जानकारी आ रही है कि विधानसभा चुनाव में दो दो विधायक कंवर समाज से और मुख्यमंत्री भी कंवर समाज से दिए जाने के कारण इस बार लोकसभा चुनाव में उरांव समाज से भी प्रत्यासी दिया जा सकता है जबकि अब तक सिर्फ कंवर समाज से प्रत्यासी यहां लोकसभा चुनाव में दिया जाता रहा है।ऐसे में अगर उरांव समाज से प्रत्यासी दिया जाता है तो रवि भगत,बलराम भगत और सुषमा खलखो में से किसी एक को प्रत्यासी बनाया जा सकता है,जबकि यदि कंवर समाज से प्रत्यासी दिया जाता है तो भरत साय,रोहित साय,शिवशंकर साय, गेंदबिहारी,आर.पी.साय और सालिक साय में से किसी एक को प्रत्यासी बनाया जायेगा।

 

जशपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने दावा करते हुवे बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा यहां प्रचंड मतों से जीत दर्ज करेगी,पार्टी के पास आ रहे नामों से जिताऊ प्रत्यासी का चयन शीर्ष नेतृत्व करेगा।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अभी तक कुल 8 दावेदारों ने दावेदारी की है और विधिवत उनके पास 8 दावेदारों के द्वारा बायोडाटा संबंधी आवेदन सौंपे गए हैं,चूंकि चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है ऐसे में और भी अन्य दावेदारों के द्वारा दावा करने की आशंका है।

whatsapp group
Related news