Updates
  1. समर कैम्प में विद्यार्थी दिखा रहें हैं अपनी कलात्मक हुनर, स्कूल व खेल विभाग की सराहनीय पहल
  2. कोरिया एवम एमसीबी जिले में संचालित समस्त स्कूल बसों की चेकिंग होगी 17 मई को
  3. कोयले का पर्याप्त स्टॉक नही होने के बावजूद चिरमिरी कालरी द्वारा लिंकेज देने से उपभोक्ताओं को हो रही है भारी परेशानी
  4. नारायणपुर के कुदमुरा में नाबालिक ने फांसी लगा किया अपनी जीवनलीला समाप्त,प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की आशंका,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
  5. छत्तीसगढ़ में चखना सेंटर मामले में मचा बवाल : कांग्रेस ने निशाना साधते हुवे कहा आहाते आबंटन में सुनियोजित तरीके से हुआ घोटाला,कुछ लोगो को चिन्हाकित कर पूरे प्रदेश में किया गया आहाता आंबटित, एक ही ईमेल आईडी से दर्जनों आहते के टेंडर डाले गये और उसकी हुई स्वीकृत
slider
slider

निर्वाचन कार्य में ड्यूटी में तैनात जिले के मतदाताओं ने जिला सुविधा केन्द्र में किया मतदान..

news-details

174 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का किया प्रयोग

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/02 मई 2024/* निर्वाचन कार्य में तैनात विभिन्न दल के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य जिले में पदस्थ एवं सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत व्यक्तियों ने कलेक्टोरेट स्थित सुविधा केन्द्र में आज डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर से 123, भटगांव से 40 एवं प्रतापपुर से 11 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार आज कुल 174 मतदाताओं ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

     डाक मतपत्र द्वारा की जा रही वोटिंग प्रक्रिया के दौरान सुविधा केंद्र का निरीक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास द्वारा किया गया। जहां उन्होंने व्यवस्था का जायजा लेते हुए डाक मतपत्र द्वारा की जा रही वोटिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने मतदान कार्य में उपस्थित संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित  प्रक्रिया के अनुरूप ही मतदान पूर्ण कराने की बात कही।

whatsapp group
Related news