slider
slider
slider

राहुल विषय पर बात कर रहे हैं पर, टीम मोदी में घबड़ाहट का आलम यह है कि वह विषयांतर्गत हो रही है के, कांग्रेस का केरल में गठबंधन मुस्लिम लीग से है न कि जिन्ना की मुस्लिम लीग से है..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

राहुल गांधी से अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में पत्रकारों के पूछे गये सवाल जिसमें केरल में कांग्रेस मुस्लिम लीग के बीच के चुनावी गठबंधन भी शामिल है के जवाब में राहुल ने कहा है कि केरल में मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस का गठबंधन धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों के खिलाफ नहीं है मुस्लिम लीग ग़ैर धर्म निरपेक्ष पार्टी नहीं है..,

जवाब में मोदी सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल से सवाल किया है कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि,उनकी लड़ाई भाजपा से है या भारत से ..? धर्मेन्द्र प्रधान के सवाल के पीछे का हिडन एजेंडा देश का ध्यान राजनीति से भटकाने का रहा है वे भाजपा को भारत दिखाना चाहते हैं मसलन देश की पहचान पर भी अतिक्रमण करने की चेष्टा उनकी है जबकि उन्हे यह बेहतर मालूम है मोहम्मद अली जिन्ना की मुस्लिम लीग आज़ादी के बाद भारत का हिस्सा नहीं है यहाँ की मुस्लिम लीग चुनावों में हिस्सा लेता है वह संविधान की शपथ लेकर राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा बनता है ऐसे में केरल के मुस्लिम लीग के नेताओं का नाम न लेकर जिन्ना का नाम लिया ताकि नफ़रत की राजनीति करने का भाजपा का प्रयास सफल हो सके जो हास्यास्पद है के,श्यामाप्रसाद मुखर्जी और विनायक दामोदर सावरकर ने जिस बंगाल और सिंध में अविभाजित भारत में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकारें चलाईं और उन्हीं हिस्सों का बँटवारा भयंकर रक्तपात के पृष्ठ में अंग्रेजों ने हिंदू महासभा के हिंदू मुस्लिम एक राष्ट्र कभी नहीं हो सकते के प्रस्ताव पर मोहम्मद अली जिन्ना के साथ मिलकर बंटवारा करवा गये..,

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ये लोग लगातार दिग्भ्रमित करते रहते हैं उन्होंने कहा है कि केरल का मुस्लिम लीग अलग है जिन्ना का मुस्लिम लीग अलग है वे आगे कहते हैं कि ये अजीब बातें करते हैं अगर पाकिस्तान का मुस्लिम लीग होता तो अब तक रजिस्ट्रेशन ही समाप्त हो गया होता..,

बात यही है ब्रांड मोदी ध्वस्त हो चुका है ऐसे में सबका साथ सबका विकास का तथाकथित नारा से पल्ला झाड़ते हुए भाजपा नेतृत्व उग्र हिंदुत्व की ओर लौटने को मजबूर हुई है पर, पीएम मोदी के बजरंग बली की जय का कर्नाटक चुनाव में जो हश्र हुआ वह सर्वविदित हैं इसलिये कहवा होगा कि टीम मोदी में अब राहुल को लेकर घबराहट हैं इसलिये वह विषयांतर्गत हो रही है..,

दाग देहलवी के शेर हैं कि,-

लिपट जाते है

वो बिजली के

डर से इलाही

ये घंटा दो दिन 

तो बरसे..,

whatsapp group
Related news