Updates
  1. निर्वाचन संबंधी सहायता व शिकायत के लिए संयुक्त जिला कार्यालय में 24/7 कंट्रोल रूम है स्थापित..
  2. पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के साथ 1आरोपी को किया गिरफ्तार..
  3. आरटीआई राजकुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर की वर्षो से लंबित छत्तीसगढ़ के 45 आईएएस अधिकारियों के शिकायतों के निराकरण हेतु दिशा निर्देश जारी करने की मांग
  4. के. बी. पटेल कॉलेज के सभागार में में सुर सरगम गायन प्रतियोगिता संपन्न
  5. जशपुर विधानसभा क्षेत्र हेतु नियुक्त मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई द्वितीय चरण की प्रशिक्षण,,,,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं जशपुर एसडीएम ने निर्वाचन कराने के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ,महिला, दिव्यांग एवं बुजुर्गाे को मतदान में प्राथमिकता देने पर दी जोर।
slider
slider

जशपुर क्रिकेट क्लब दरबारी टोली के बैनर तले आयोजित समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,श्रीमती भगत ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुवे उनके उज्जवल भविष्य का किया कामना : रोमांचक मुकाबले में भागलपुर की टीम को रायकेरा ने 8 रन से हराया

news-details

जशपुर : जशपुर क्रिकेट क्लब दरबारी टोली के तत्वाधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम के दौरान फायनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत का आगमन हुआ।यहां श्रीमती भगत का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया।श्रीमती भगत ने यहां सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य का कामना करते हुवे उनका जमकर उत्साह बढ़ाया।

ज्ञात हो की जशपुर के दरबारी टोली में जशपुर क्रिकेट क्लब दरबारी टोली के बैनर तले क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 जनवरी को किया गया था,जिसमें कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया और अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया,10 दिन तक चले इस प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला शुक्रवार को रायकेरा और भागलपुर के टीम के बीच खेला गया,जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुवे रायकेरा की टीम ने 8 रन से मुकाबला जीता।यहां रायकेरा की टीम ने पहले खेलते हुवे 8 ओवर में 33 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में भागलपुर की टीम 8 ओवर में मात्र 25 रन ही बना पाई।

प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती रायमुनी भगत ने खेल भावना से उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुवे इसके लाभ भी बताए।श्रीमती भगत ने कहा कि जिले में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं यहां के खिलाड़ी कई विधा में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुवे हैं भविष्य में खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को और भी निखारने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए जो भी आवश्यक कदम उठाने पड़ेंगे वह पहल कर जरूर उठाएंगी।मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों को यहां पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,विजय आदित्य सिंह जुदेव,सुरेश राम भगत,श्रीमती रजनी प्रधान,हिमांशु वर्मा,नीतू गुप्ता, सावित्री निकुंज, प्रतिमा भगत, मुन्नी देवी, आकाश गुप्ता, निखिल गुप्ता, राहुल गुप्ता भी शामिल हुये।

whatsapp group
Related news