Updates
  1. समर कैम्प में विद्यार्थी दिखा रहें हैं अपनी कलात्मक हुनर, स्कूल व खेल विभाग की सराहनीय पहल
  2. कोरिया एवम एमसीबी जिले में संचालित समस्त स्कूल बसों की चेकिंग होगी 17 मई को
  3. कोयले का पर्याप्त स्टॉक नही होने के बावजूद चिरमिरी कालरी द्वारा लिंकेज देने से उपभोक्ताओं को हो रही है भारी परेशानी
  4. नारायणपुर के कुदमुरा में नाबालिक ने फांसी लगा किया अपनी जीवनलीला समाप्त,प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की आशंका,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
  5. छत्तीसगढ़ में चखना सेंटर मामले में मचा बवाल : कांग्रेस ने निशाना साधते हुवे कहा आहाते आबंटन में सुनियोजित तरीके से हुआ घोटाला,कुछ लोगो को चिन्हाकित कर पूरे प्रदेश में किया गया आहाता आंबटित, एक ही ईमेल आईडी से दर्जनों आहते के टेंडर डाले गये और उसकी हुई स्वीकृत
slider
slider

क्षेत्र में निरंतर जारी है बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े का चुनावी जनसंपर्क

news-details

बैकुंठपुर । कोरबा लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही है ठीक उसी तेज गति से क्षेत्रीय विधायक भईया लाल राजवाड़े का जमीनी जनसंपर्क अभियान चप्पे चप्पे में पूरे जोर सोर से अनवरत जारी है। अवगत करा दें कि लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख 7 मई को सिर्फ एक सप्ताह का समय ही शेष रह गया है, तो वहीं भईया लाल राजवाड़े द्वारा समूचे कोरिया जिले के सभी ग्राम और मोहल्लों का कई बार दौरा भी किया जा चुका है ।

     श्री राजवाड़े द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगभग क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम निपटाया जा चुका है । साथ ही हर रोज सुबह से लेकर देर रात तक मतदाताओं से मिलने और भाजपा को वोट करने के अपील का सिलसिला जारी है।

        जिस तारतम्य में विधायक भईया लाल राजवाड़े द्वारा आज 29 मई को जन चौपाल के माध्यम से बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुधनिया कला पहुंचकर माताओं बहनों और देवतुल्य मतदाताओं से सुश्री सरोज पांडेय के पक्ष में वोट के लिए अपील किया और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए  मोदी जी को पुनः तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया।

      बैकुंठपुर विधायक भईया लाल राजवाड़े के आज के जन चौपाल में 3.50 बजे ग्राम दुधनियाकला में जनसम्पर्क एवं जन चौपाल, 4:30 बजे ग्राम उरूमदुगा में कार्यक्रम , 5:20 बजे ग्राम जगदीशपुर  जनसम्पर्क, साम 6 बजे ग्राम रकया  जनसम्पर्क एवं कार्यकम, शाम 6:30 बजे ग्राम मुरमा चौक में जनसम्पर्क कार्यकम, शाम 7 बजे ग्राम अंगा में जनसम्पर्क एवं कार्यक्रम, शाम रात्रि 8:40 बजे ग्राम पुटा में जनसम्पर्क एवं कार्यकम आयोजित होना सुनिश्चित रहा ।

whatsapp group
Related news