Updates
  1. समर कैम्प में विद्यार्थी दिखा रहें हैं अपनी कलात्मक हुनर, स्कूल व खेल विभाग की सराहनीय पहल
  2. कोरिया एवम एमसीबी जिले में संचालित समस्त स्कूल बसों की चेकिंग होगी 17 मई को
  3. कोयले का पर्याप्त स्टॉक नही होने के बावजूद चिरमिरी कालरी द्वारा लिंकेज देने से उपभोक्ताओं को हो रही है भारी परेशानी
  4. नारायणपुर के कुदमुरा में नाबालिक ने फांसी लगा किया अपनी जीवनलीला समाप्त,प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की आशंका,मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
  5. छत्तीसगढ़ में चखना सेंटर मामले में मचा बवाल : कांग्रेस ने निशाना साधते हुवे कहा आहाते आबंटन में सुनियोजित तरीके से हुआ घोटाला,कुछ लोगो को चिन्हाकित कर पूरे प्रदेश में किया गया आहाता आंबटित, एक ही ईमेल आईडी से दर्जनों आहते के टेंडर डाले गये और उसकी हुई स्वीकृत
slider
slider

एसआरवीएम में तीन दिवसीय ग्रूमिंग एडवेंचर कैंप का आगाज..

news-details

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर:साधुराम विद्या मंदिर सूरजपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डे बोर्डिंग एडवेंचर समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसका हमेशा से प्रतिभागियों को इंतजार रहता है। कैंप के प्रथम दिन  विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपाध्याय ने गुब्बारे उड़ाकर औपचारिक रूप से कैंप की शुरुआत की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कैंप की शपथ  दिलाई। उद्घाटन के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी कराने के लिए रायपुर से आई पूरी टीम उपस्थित रही। एडवेंचर प्रमुख समीर ने  एक्टिविटी से संबंधित जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। कैंप के लिए सभी प्रतिभागियों को आठ ग्रुप में बांटा गया है। इन्हें ग्रुप वाईज अलग-अलग एडवेंचर कराया जाएगा। जिसमें जिप लाइन, रॉक क्लाइंबिंग, रिवर क्रॉसिंग, रोप वॉक, आर्चरी, जार्विंग, कमांडो नेट जैसे एडवेंचर प्रमुख हैं। सुबह 7:30 बजे से 11:15 तक आउटडोर एडवेंचर्स एवं दोपहर को इंडोर एक्टिविटी कराई जाएगी। कैंप में प्रतिभागियों के लिए सुबह का नाश्ता, दोपहर का लंच और शाम में हाई टी की व्यवस्था की गई है। गर्मी को देखते हुए सभी जगह ग्लूकोज, रसना जैसे पेय पदार्थ की भी व्यवस्था की गई है। कैंप के पहले दिन विद्यालय के डायरेक्टर डॉ राहुल अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रवेश गोयल, नगर पालिका सूरजपुर के पार्षद संजय डोसी एवं गैबी नाथ साहू ने कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से बात भी की जिसमें बात करते हैं बच्चों के द्वारा बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करने की बात कही गई। एडवेंचर करते हुए प्रतिभागी बड़े़ ही उत्साहित नजर आए । कैंप में बच्चों  को उप प्राचार्य डी डी तिवारी, शिक्षक एवं एडवेंचर एक्टिविटी के सदस्यों ने साथ रहकर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया।

whatsapp group
Related news