Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

कोरिया जिले के कोयलांचल क्षेत्रों के पुनर्वास के लिए विधायक डॉ. विनय ने विधानसभा में की केंद्र से 10 हजार करोड़ के राहत पैकेज की मांग

news-details

विधानसभा में सर्वसम्मति से अशासकीय प्रस्ताव पारित

अफ़सर अली

रायपुर । मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कोरिया के जिले के कोयलांचल क्षेत्रो के पुनर्वास हेतु विशेष राहत पैकेज के तहत शुक्रवार को विधानसभा के सदन में 10 हजार करोड़ रुपये की राशि केंद्र सरकार से मांग रखी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में यह सर्वसम्मति से अशासकीय संकल्प पास हो गया।

विदित हो कि शुक्रवार को  छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीन अशासकीय संकल्प पास होने थे । जिसमें मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ विनय  जायसवाल  ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरिया जिले के कोयलांचल क्षेत्र जिले में विशेष राहत पैकेज के तहत 10 हज़ार करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की मांग रखी। विधायक धर्मजीत सिंह ने बिलासपुर में हवाई अड्डा व अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ में लोककला अकादमी के गठन का प्रस्ताव पेश किया था।  जिस पर कोयलांचल के पुनर्वास हेतु विधानसभा के सदस्यों द्वारा एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सदन में समर्थन किया गया। एवं अशासकीय संकल्प को पूर्ण सहमत देकर पास किया गया।  इस दौरान सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने इसका सदन में समर्थन किया।

 

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सदन में कहा मेरी मातृभूमि का अस्तित्व खतरे  में है । यह बात तो मुझे पहले से पता था। मैं इसके अस्तित्व को बचाने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहा था। शुक्रवार को विधानसभा में मेरे द्वारा लगाया गया अशासकीय संकल्प को सदन में समर्थन मिल एवं  विशेष राहत पैकेज ₹10000 करोड़ रुपए राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार से मांग की गई। जिससे कोयलांचल क्षेत्रों का खोया वजूद वापस आ जाएगा। जिसके लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  एवं विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉक्टर चरणदास महंत एवं सदन में मौजूद सभी विधानसभा सदस्यों का आभारी हूं।

 

ज्ञात हों कि डॉ. विनय विधायक बनने के बाद से लगातार क्षेत्र के विकास हेतु प्रयासरत है । वे केंद्र सहित राज्य सरकार से लगातार मांग कर रहे है, इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान कोयलांचल क्षेत्र में पुर्नवास के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 10 हज़ार करोड़ की राशि की मांग की जिसमे कोयलांचल क्षेत्र पुर्नवास हेतु विशेष राहत पैकेज के तहत 10 हज़ार करोड़ रुपये की राशि का सदन में समर्थन मिला। 

विधायक डॉ. विनय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का हृदय से आभार व्यक्त किया।

whatsapp group
Related news