Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  2. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
  3. पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य सुचारू रूप से नहीं कराने पर बीईओ बगीचा को नोटिस जारी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी
  4. निर्वाचन कार्य में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना तथा मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने वाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर का मानचित्रकार निलंबित
  5. जशपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत कई ग्रामो में चुनावी जनसम्पर्क के दौरान पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,ग्रामीणों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का किया अपील
slider
slider

किसानों के समर्थन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने किया हल्दीबाड़ी के स्वाद रेस्टोरेंट के पास तीन घण्टे तक चक्काजाम

news-details

विधायक डॉ, विनय, महापौर श्रीमती कंचन, वरिष्ठ कांग्रेसी भागवत प्रसाद दुबे, पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ ही कई दिग्गज कांग्रेसी रहे उपस्थित

अफ़सर अली

चिरमिरी । शनिवार को चिरमिरी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए हल्दीबाड़ी की मुख्य सड़क को लगभग 2 घण्टे रोक कर चक्का जाम किया और अपना विरोध प्रदर्शन किया ।

      ज्ञात हो कि आज छतीसगढ़ में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन करने के लिए जिला कांग्रेस सहित ब्लाक स्तर पर 2 घण्टों से 3 घण्टों तक चक्का जाम किया और केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध जम कर बरसे ।

    चिरमिरी में ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष कश्यप के नेतृत्व मे शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी के स्वाद रेस्टोरेंट के सामने में बड़ी संख्या में कांग्रेसियो ने बीच सड़क पर कुर्सियां लगा कर सामूहिक रूप में कृषि बिल का विरोध करते हुए धरना देकर बैठ गए और पूरी तरह चक्का जाम कर दिया।

इस दौरान भारी वाहनों के अलावा निजी वाहनों और बसों सहित दोपहिया वाहनों को नही जाने दिया गया। इस चक्काजाम से 2 घण्टे तक वाहनों के पहिए थमे रहे। इस दौरान कांग्रेसियों ने नरेंद्र मोदी को हिटलर की संज्ञा देते हुए कृषि कानून को किसानों के हित के खिलाफ बताया । कांग्रेसियों ने कहा कि यह कृषि बिल पूरी तरह बड़े उद्योगपति व व्यापारियों के हित के लिए बनाया गया है। जो पूरी तरह काला है ।हम इस कानून को काला कह रहे है और ये मोदी सरकार बताये कि यह सफ़ेद कैसे है । देश की आजादी से पहले हम लोग गोरो से लड़े थे और हम लोगो को चोरों से लड़ना होगा । 

   इस एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधायक डॉ.विनय जायसवाल, महापौर कंचन जायसवाल, प्रो. भागवत दुबे, सभापती गायत्री बिरहा, पूर्व महापौर के डोमरु रेड्डी, वाचस्पति दुबे, प्रमोद सिंह, राणा दास, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मो.इमाम, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाश तिवारी, शंकर राव, प्रदीप प्रधान, ओपी प्रीतम, शिवांश जैन एवं नगर निगम के निर्वाचित पार्षद मनोनीत पार्षद महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवा दल, एनएसयूआई सहित भारी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

whatsapp group
Related news