Updates
  1. पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान जारी : बैज ने कहा मोदी सरकार गरीबों के लिये घातक साबित,मोदी राज में आम आदमी और हुआ गरीब व पूंजीपति हुआ और अमीर,बेरोजगारी बढ़ी देश पर कर्जा बढ़ा छोटे उद्योग हुवे बंद
  2. सांसद संतोष पांडेय ने वीडियो और सबूतों से कांग्रेस के गौ वंश और संत विरोधी चेहरे को किया उजागर,पांडे ने कहा इंदिरा गांधी ने चलवाई थी गौ माता और साधु-संतों पर गोली, इसे कैसे भूल गए भूपेश : राहुल गांधी ने गौ मांस का सार्वजनिक भोज देने वाले अपने करीबी नेता को राज्यसभा भेजा
  3. चुनावी सभा के दौरान नारायणपुर के ग्राम पोखरा टोली पहुंची मुख्यमंत्री की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय का पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ आरती उतार किया गया ऐतिहासिक स्वागत,श्रीमती साय ने भाजपा के पक्ष में माहौल बना प्रत्यासी के पक्ष में मतदान करने किया अपील
  4. जोकारी शक्ति केंद्र में महतारी वंदन सम्मेलन कार्यकम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
  5. भाजपा के पक्ष में धुंआधार प्रचार में जुटे विजय आदित्य सिँह जूदेव, भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल :- विजय आदित्य सिँह जूदेव
slider
slider

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित

news-details

-07 मई मतदान तिथि पर बढ़ चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में मतदाता लें हिस्सा

नदीम खान सूरजपुर

सूरजपुर/25 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित व्यास ने आज जिले वासियों को नेवता पाती के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव 2024 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और शत प्रतिशत मतदान के लिए आमंत्रित किया है। सूरजपुर लोकसभा क्षेत्र सरगुजा के अंतर्गत आता है, जिसके लिए 7 मई में मतदान तिथि का निर्धारण किया गया है। नेवता पाती के माध्यम से जिले के सभी मतदाता से आह्वान किया जा रहा है कि सभी पात्र नागरिक अपने मतदान केंद्र पर जाकर, ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता का प्रदर्शन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से अपील की है कि 7 मई 2024 दिन मंगलवार को सभी अपने तय मतदान केंद्र पर निर्धारित समय में पहुंचकर मतदान करें। मतदाता मतदान केंद्र में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय ऑफिशल आईडी कार्ड लेकर पहुंचे ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने स्वयं के साथ अपने परिवार के अन्य सदस्य और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही ताकि सभी को एक बेहतर और सशक्त लोकतंत्र की प्राप्ति हो सके।

whatsapp group
Related news