Updates
  1. रतलाम/जैन सोशल ग्रुप रतलाम सेंट्रल के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह संपन्न
  2. महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति और श्री राजपूत समाज निकलेगा 9 जून को शौर्य यात्रा,484 वां महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव भी मनाएगा,बैठक लिया निर्णय
  3. रतलाम/कैबिनेट मंत्री काश्यप व जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने कीअगवानी- मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत,हेलीकॉप्टर से ताल में रोड शो के लिए रवाना
  4. नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही के साथ एफआईआर : मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित
  5. कलेक्टर के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किया गया चाक चौबंद व्यवस्था,लोकतंत्र के महापर्व में जिले के 6 लाख 71 हजार 846 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग,लोकतंत्र के महापर्व में सभी सहभागिता निभाते हुए मतदान अवश्य करने कलेक्टर ने किया अपील
slider
slider
slider

जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी

news-details

जशपुरनगर। जोगी कांग्रेस के स्वकथित नेता के द्वारा महिला शिक्षिका से छेड़-छाड़ और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी बीते कई महीनों से उसके पीछे पड़ा हुआ था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। 

जानकारी के अनुसार पत्थलगांव निवासी हैप्पी भाटिया खुद को जोगी कांग्रेस का नेता बताता है। उसके खिलाफ एक स्कूल की शिक्षिका ने छेड़-छाड़,अश्लील इशारा करने,पीछा कर गाली-गलौज,जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक आरोपी घर से स्कूल आते हुए उसका पीछा करता है, अश्लील इशारे करता है। वह खुद को जोगी कांग्रेस का बड़ा नेता बताते हुए स्कूल में भी आ धमकता है और कर्मचारियों के साथ ही उसे भी धमकाता रहता है। कभी विद्यालय परिसर के सामने अपनी गाड़ी में बैठ जाता है और उसे देखकर अश्लील इशारा करता है। पीड़िता के मुताबिक एक बार हिम्मत कर उसने आरोपी को इन सब हरकतों से मना किया तो आरोपी नाराज हो गया और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इससे भयभीत पीड़िता महीनों तक उसका उत्पीड़न सहती रही। परंतु इससे आरोपी का हौसला और बढ गया। थक-हारकर उसने अपने पति और परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद उन्होंने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 घ, 509 ख, 294 तथा 506 ब के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक  द्वारा महिला सुरक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुक्रम में पीड़िता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में प्रथमदृष्ट्या संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आगे की विवेचना जारी है। यदि जांच के दौरान और भी तथ्य सामने आते है। तो उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 

और भी हैं मामले

आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध होने का यह कोई इकलौता मामला नहीं है। आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ पहले भी अपराधिक मामले दर्ज हुए हैं जिसमें दबंगई,लोगों से मारपीट करने, न्यूसेंस फैलाने समेत कई मामले पंजीबद्ध हो चुके हैं। वहीं उसके खिलाफ महिलाओं द्वारा सीसीटीवी तोड़ देने के साथ ही आदिवासी समाज के लोगों द्वारा भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इनमें से कुछ मामले महिला आयोग और अनुसूचित जनजाति आयोग तक भी पहुंचे हैं। परंतु कभी राजनीति की आड़ में तो कहीं अन्य तरीकों से आरोपी इन सबसे बचता रहा है। यहां तक कि कुछ मामलों में पुलिस ने एफआईआर तो दूर जांच करना तक मुनासिब नहीं समझा। अब देखना यह है कि पुलिस ने इस मामले को दर्ज करने में जितनी गंभीरता दिखाई है उतनी ही गंभीरता मामले की जांच में दिखा पाती है या नहीं। 

‘‘पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जानी है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी हैप्पी भाटिया के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जांच में और जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।‘‘

धु्रवेश जायसवाल, एसडीओपी, पत्थलगांव

 

whatsapp group
Related news