Updates
  1. सरगुजा के बलरामपुर, कोरबा के करतला और मुंगेली के रोहरा में मुख्यमंत्री ने किया चुनाव प्रचार : साय ने कहा मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ,अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने पर बिफरे मुख्यमंत्री
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  3. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
  4. पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य सुचारू रूप से नहीं कराने पर बीईओ बगीचा को नोटिस जारी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी
  5. निर्वाचन कार्य में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना तथा मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने वाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर का मानचित्रकार निलंबित
slider
slider

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का दौरा कार्यक्रम इस इस कार्यक्रम में होंगे शामिल

news-details

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर/08 फरवरी 2021/खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति मंत्री  अमरजीत भगत मंगलवार 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे कार द्वारा निवास स्थान बौरीपारा अम्बिकापुर से ग्राम बड़ामाली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा वहां पहुंच कर खिरखिरी पहाड़ी पर पैदल पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक ग्राम बड़ादमाली, अम्बिकापुर से जिला सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं ग्राम खरसुरा में क्रिकेट समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 3 बजे से 3.30 बजे तक ग्राम खरसुरा से रामनगर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं संतोष पावले, अध्यक्ष आदिवासी प्रकोष्ट सूजरपुर के घर में कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे। 3.30 बजे से 4 बजे तक ग्राम रामनगर से काॅलेज ग्राउड सूरजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। 4 बजे से 6.30 बजे तक सूरजपुर से बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया के लिए प्रस्थान करेेंगे एवं जिला अधिवक्ता संघ बैकुण्ठपुर के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। 6.30 से 8.10 तक बैकुण्ठपुर से चर्चा के लिए प्रस्थान कर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। 8.10 से 9 बजे तक बैकुण्ठपुर जिला कोरिया से विश्रामपुर के लिए प्रस्थान कर विकास सिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे। 9 बजे विश्रामपुर से निवास स्थान बौरीपारा, अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

whatsapp group
Related news