Updates
  1. सरगुजा के बलरामपुर, कोरबा के करतला और मुंगेली के रोहरा में मुख्यमंत्री ने किया चुनाव प्रचार : साय ने कहा मोदी जी के पिटारे में अभी देश के विकास के लिए बहुत कुछ,अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किये जाने पर बिफरे मुख्यमंत्री
  2. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  3. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
  4. पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य सुचारू रूप से नहीं कराने पर बीईओ बगीचा को नोटिस जारी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी
  5. निर्वाचन कार्य में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना तथा मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने वाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर का मानचित्रकार निलंबित
slider
slider

सुभाष कश्यप बने जिला मार्शल आर्ट( पेंकाक सिलाट) एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । कोरिया जिला मार्शल आर्ट्स  एंड स्पोर्ट्स ( पेंकाक सिलाट)एसोसिएशन के गठन हेतु चिरमिरी में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए जिला मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के पद पर सुभाष कश्यप को मनोनीत किया गया । साथ ही उपाध्यक्ष- अख्तर अली, जिला सचिव- अहजद रजा, जिला सहसचिव - गोविंद सिंह, कोषाध्यक्ष- अजीनुल हसन और बोर्ड मेंबर जीशान अहमद, अल्तमस सिद्दीकी और रविकांत उपाध्याय  को मनोनीत किया गया। 

      इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा इस खेल को सभी के सहयोग से पूरे जिले में बढ़ावा दिया जाएगा जिससे कि इस खेल के प्रति लोगों में उत्सुकता रहेगी । इस अवसर पर आदर्श तिवारी , मोइनुल हसन, सोहेल सिद्दीकी, अभिनय कुशवाहा सहित कई लोग उपस्थित रहे। उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि यथाशीघ्र गठित एसोसिएशन का पंजीयन कराकर मार्शल आर्ट एंड स्पोर्ट्स के क्षेत्र में निरंतर प्रगति व विकास हेतु कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

whatsapp group
Related news