Updates
  1. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम, मुद्दाविहीन कांग्रेस भ्रम फैलाने में है व्यस्त, खो चुकी है जनता का विश्वास
  2. कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के मार्गदर्शन में गठित टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रोकी बाल विवाह : 13 वर्ष 06 माह के बालिका का हुआ था विवाह तय, परीजनों ने कहा कानूनी अज्ञानता के कारण हो रही थी ऐसी चूक
  3. पीपीईएस साफ्टवेयर में डाटा एंट्री का कार्य सुचारू रूप से नहीं कराने पर बीईओ बगीचा को नोटिस जारी : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस किया जारी
  4. निर्वाचन कार्य में लापरवाही, उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देशों का अवहेलना तथा मादक पेय पदार्थ सेवन कर उपस्थित होने वाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड जशपुर का मानचित्रकार निलंबित
  5. जशपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत कई ग्रामो में चुनावी जनसम्पर्क के दौरान पहुंची जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,ग्रामीणों को जागरूक कर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का किया अपील
slider
slider

एडिटर स्पीच: भारत में स्थिति नियंत्रण में पर, सिगरेट के धुएँ से तेज़ी से फैल सकता है संक्रमण- डॉक्टर राकेश गुप्ता

news-details

 

वरिष्ठ चिकित्सक ईएनटी विशेषज्ञ डॉ.राकेश गुप्ता का मानना है कि सिगरेट गुटका और पान की बिक्री पर लगी हुई रोक ने कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया है उनका कहना है कि सिगरेट बीड़ी पीने वालों के फेफड़े से धुएँ के माध्यम से संक्रमण के कीटाणुओं के बाहर आने और वातावरण में फैल जानें की पूरी संभावना है इसके वैज्ञानिक तथ्य हैं अत:२अक्टूबर २००८ से सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान प्रतिबंधित किया गया है यदि कोरोना की महामारी के इस भयावह दौर में इन्हें नियंत्रित नहीं किया गया तो इसके प्रभाव और परिणाम अकल्पनीय हो सकते हैं..,

वहीं चिकित्सकों के बीच हो रहे मंथन और चिंतन पर जो तथ्य उजागर हो रहे हैं और वह आज का दिन को प्राप्त हुये हैं उसका प्राथमिक अवलोकन यह है कि यूएसए में इस पर डायग्नोसिस इंवेस्टीगेशन होना अभी बाक़ी है इटली में हुये पीएम में ख़ुलासा हुआ है कि मौतें निमोनिया से नहीं बल्कि ख़ून का थक्का फेफड़े में जम जाने के कारण हुई हैं यही वजह है कि वेंटिलेटर लगानें के बाद भी लोगों की जानें बचाई नहीं जा सकीं कई देशों में डिस्पिरिन के टेबलेट देकर भी उत्साह जनक परिणाम हासिल किये गये हैं..,

भारत में संक्रमण दर बहुत कम है जबकि अब रोज़ तक़रीबन एक लाख लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो रही है वहीं मुंबई की धारावी जैसी दुनिया की सबसे सघन आबादी वाले स्लम एरिया में भी संक्रमण की वैसी व्यापकता अब तक नहीं देखी गई है जो अपेक्षित हो सकती थी..,

whatsapp group
Related news