Updates
  1. अमित शाह का एडिटेड वीडियो वायरल करने पर मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस को दी चेतावनी : साय ने कहा - बाज आए कांग्रेस, ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं
  2. सरपंच की दबंगई आयी सामने बिना किसी नोटिस के तोड़ दिया मकान पढ़िए पूरी ख़बर...
  3. साईकिल से 700 किलोमीटर यात्रा कर राम भक्त लौटे प्रभु श्री रामलला के दर्शन करके
  4. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  5. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
slider
slider

जमिलप्रत्रक: गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरामोड़ में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कम्बल वितरण किये गये।

news-details

 रिपोर्टर- धिरेन्द कुमार शर्मा नवाबगंज बहराइच

जमिलप्रत्रक: स्लग डीएम एसपी द्वारा स्वच्छता जागरूकता कंबल वितरण एवं नागरिकता संशोधन अधिनियम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एंकर बहराइच उत्तर प्रदेश गुरुकुल पब्लिक स्कूल टिकोरा मोड़  में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला अधिकारी शंभू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर एवं हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष  राज देव सिंह जी रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम 2 घंटे तक राम नाम का जप किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक  ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जब से महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से हम अधिकारियों को लोक कल्याण के लिए काम करने की प्रेरणा  दी है वह ना केवल मुख्यमंत्री के रूप में बल्कि एक संत के रूप में भी पूरे प्रदेश को अपना परिवार मानकर उनके सुख दुख की चिंता करते हैं तथा उनके द्वारा बनाए गए संगठन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं  पदाधिकारियों ने जिस प्रकार विधवा वृद्ध माताओं एवं दिव्यांगों को भीषण जाड़े में कंबल वितरण   किया है तथा जिले के सभी विकास खंडों में उनका कार्यक्रम लगा है निश्चित रूप से इनको भी मुख्यमंत्री से प्रेरणा मिली होगी और इनका कार्य बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय है तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय बहराइच ने संबोधित करते हुए कहा हिंदू युवा वाहिनी संगठन ने जिस प्रकार से भीषण ठंड में  जनपद के सभी विकास खंडों में  कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है निश्चित रूप से प्रशंसनीय कार्य है गुरुकुल में भीषण बारिश के बाद भी  भारी संख्या में पात्र व्यक्तियों की उपस्थिति से पता चलता है कि हिन्दू युवा वाहिनी एक अच्छा कार्य कर रही है जो कि धन्यवाद के पात्र है  तत्पश्चात हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजदेव सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हियुवा का उद्देश्य ही  हिन्दू धर्म का संरक्षण एवम् संवर्धन करते हुए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को जोड़ते हुए इस राष्ट्र को प्रखर हिन्दू राष्ट्र बनाना है । इस कार्यक्रम ने भी बहराइच के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने  बिना जात पात ऊंच नीच का भेदभाव किए 400 विधवा वृद्ध गरीब माताओं एवम् दिव्यंगो को चिन्नित कर पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया है इसके लिए संगठन प्रशंशा का पात्र है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता हियुवा जिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह जी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम  में जिला संयोजक रणंजय सिंह जिला महामंत्री  इन्द्र बहादुर सिंह जी जिला उपाध्यक्ष अभय राज सिंह सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश जी , मानस जी , संजय जी , श्यामू जी , मनोज जी , कुलदीप जी,  संजय जी , सुभाष दीक्षित जी रणधीर जी ललित जी  नरेंद्र जी सहित जिले की समस्त पदाधिकारी एवम् कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

 

whatsapp group
Related news