slider
slider

सरपंच की दबंगई आयी सामने बिना किसी नोटिस के तोड़ दिया मकान पढ़िए पूरी ख़बर...

news-details

रायपुर (जशपुर कांसाबेल ) - मामला मुख्यमंत्री के गृह ग्राम से लगे ग्राम पंचयात नकबार कोकोंदरी का है जहाँ राजेंद्र प्रसाद चौहान पिता विजय कुमार चौहान ग्राम पंचयात नकबार कोकोंदरी का निवासी है दिनांक 17/04/24 दिन बुधवार को ग्राम पंचयात सरपंच कमल एक्का एवं सुभाष, गणेश के द्वारा मकान को बिना किसी पंचयात एवं शासकीय नोटिस के जे सी बी के द्वारा छती ग्रस्त (तोड़ दिया गया ) कर दिया गया। जो की पूर्व सरपंच किशोर टोप्पो के अनुमति से राजेंद्र के बड़े भाई राजेश राम चौहान जो की विकलांग है उसके द्वारा मकान बनवा कर दुकान संचालन किया जा रहा था वहाँ रह भी रहे थे। 

राजेंद्र प्रसाद चौहान ने माननीय मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन जिला अधिकारी कलेक्टर से गुहार लगाई सौंपा ज्ञापन आवश्यक कार्यवाही कर हमें शासन द्वारा मुआवजा देने की मांग की गई है और बिना किसी नोटिस पंचयात एवं शासन द्वारा किसी का घर ना तुड़वाया जाए ऐसा भी कहा है देखा जाए तो घर बनाने मे आदमी का खून पसीना एक हो जाता है। अब देखना ये है की बिना किसी कारण नोटिस दिए मकान के तोड़ने वाले के ऊपर शासन प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।

whatsapp group
Related news