slider
slider

साईकिल से 700 किलोमीटर यात्रा कर राम भक्त लौटे प्रभु श्री रामलला के दर्शन करके

news-details

रायपुर (जशपुर कांसाबेल) - ज्ञात हो की अयोध्या श्री राम की नगरी मंदिर बनने के बाद लोग दूर दूर से अपने इच्छा अनुसार अपनी सुविधा से दर्शन कर रहे आपको बता दें की तीन युवक श्री राम भक्त प्रथम संतन कागा पिता राम रतन कागा द्वितीय महेश राम नागवंशी पिता सोमारू राम तृतीय सत्यनारायण बंसल पिता जलधर बंसल बटईकेला के पावन भुमि को प्रणाम कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना करके 5/4/2024 को बटईकेला से अयोध्या के लिए प्रस्थान किये साइकिल से प्रभू श्री रामलला दर्शन के लिए उन्होंने 700 किलोमीटर यात्रा की सकुशल गृह ग्राम बटईकेला 19/4/2024 को लौटे उन्होंने बताया की यात्रा बहुत आनंदमय रहा हमें बहुत से राम भक्तों से मिलने का मौका मिला यात्रा का दिलचस्प मुसलमान भाईयों का भी प्रेम स्नेह मिला जगह जगह मिलकर उन्होंने मंगल यात्रा का कामना किये ठण्डा जूस आदि का भी व्यस्था देने का कार्य किये रास्ता का मार्गदर्शन भी अच्छा से करके आगे प्रस्थान करने का स्नेह प्रदान किये हम तीनों साथी प्रभु श्री राम लाल का दर्शन कर प्रदेश में सुख शांति एवं विश्व के कल्याण का कामना किया। बटईकेला ग्राम वासी का स्नेह अयोध्या से प्रभु श्री राम लाल के दर्शन कर वापस लौट रहे हैं जानकार सभी बटईकेला ग्राम वासी एवं समरजीत चंद जी समंदर दास सजनीकांत सरकार दशरथ यादव अंकित अग्रवाल जी आदि सभी ग्रामवासी के साथ मिलकर ढोल नगाड़ा के साथ 5 किलोमीटर पहले जाकर सभी ग्राम वासी मौजूद रहे और मान सम्मान के साथ स्वागत कर गृह ग्राम बटईकेला राम भक्तों को लाया गया। डेंगूजोर से गंगाधर यादव के सभी परिवार एवं वहां के सभी ग्रामवासी भी भव्य स्नेह मानसम्मान से स्वागत किया।

whatsapp group
Related news