Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

रतलाम/मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रात्रि कालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता 6 व 7 अप्रैल को,बैठक दी गई जिम्मेदारियां

news-details

 भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज रतलाम । दो दिवसीय मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय रात्रिकालीन प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया जाएगा। 6 व सात अप्रैल  वाली प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। इसमें सदस्यों को जिम्मेदारियां दी गईं।

दो दिवसीय प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 6 एवं 7 अप्रैल को स्थानीय न्यूज बाजना बस स्टैंड स्थित वीर सावरकर कॉम्प्लेक्स पर होगा। प्रतियोगिता 6 अप्रैल को शाम 4 बजे होगा। दोनों दिन शाम 4 से रात 11 बजे तक मैच होंगे। आयोजन के लिए वीर सावरकर परिसर में समिति की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम संयोजक शुभम चौहान ने सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी।

संयोजक चौहान ने बताया  ऐसी प्रतियोगिता पहली बार रतलाम में आयोजित हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 22222 द्वितीय पुरस्कार 11111 तृतीय पुरस्कार 5555 रुपए रखा गया है। 

बैठक में रामबाबू शर्मा, नंदकिशोर पवार, राकेश मिश्रा, योगेश चौहान, दीप सिंह देवड़ा ,चिराग असरानी, अंकित पांचाल, विकास पंचाल, लोकेन्द सोलंकी, यशवंत चौधरी, वैभव जाट, विशाल राठौर, प्रदीप पवार, प्रद्युम्न राजपुरोहित, प शिवम शर्मा शुभम शर्मा, मयंक चौहान, लखन चौहान, पलकेश चौहान, बाबू गोसर, सुमित शर्मा, देवेंद्र सोनगरा केशव सिंह शक्तावत, दीपक पवार, वीर बना, संजय परमार, राजेंद्र सिसोदिया, पुनीत वाल्मीकि उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news