Updates
  1. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विधालय चिरमिरी में समर कैंप का हो रहा है आयोजन
  2. एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु राज्य के 28 जिलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 81.83 प्रतिशत विद्यार्थी हुए शामिल : प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा के निर्देश पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न,परीक्षार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत
  3. भाजपा ने कहा भठली विधानसभा में होगा गुंडाराज का अंत और राम राज्य की होगी स्थापना : बीजेडी की गुंडागर्दी पर फूटा कलमीवासियों का ग़ुस्सा,दिया मुंहतोड़ जवाब
  4. जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर ग्राम काडरो गोहरघाटी जंगल में चल रहे जुआ के बड़े फड़ पर छापा मारकर 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार : आरोपियों से कुल नगदी रकम 40,370 /- (चालीस हजार तीन सौ सत्तर रू.) रू., 02 नग मोबाईल, 02 मोटर सायकल, 52 ताश-पत्ती एवं प्लास्टिक तिरपाल जप्त
  5. पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में एसडीओपी पत्थलगांव एवं नगर पंचायत पत्थलगांव द्वारा यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु संयुक्त रूप से किया गया कार्यवाही किया गया : नियमों के उल्लंघन करते पाये जाने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् किया गया कार्यवाही
slider
slider

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 09 मई को होगा घोषित : दोपहर 12:30 बजे माशिमं द्वारा जारी किया जाएगा रिजल्ट, छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट पर देक सकेंगे परीक्षा परिणाम

जशपुर । छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा कल दोनों के परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।

इसे लेकर माशिमं  द्वारा  नोटिस भी जारी किया गया है। जिसके जरिये सीजीबीएसई की ओर से हाई स्कूल 10वीं और सीनियर सेकेंड्री 12वीं का  रिजल्ट 09 मई को जारी करने की घोषणा कर दी गई है। रिजल्ट कल  दोपहर 12:30 पर जारी किया जाएगा। जिसके पश्चात् सभी छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकेंगे। इस वर्ष सीजी बोर्ड परीक्षाओं में जशपुर जिले से  कुल 19,756  स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। इसमें से 10वीं में 11081 और 12वीं में 8678 स्टूडेंट्स हैं।

whatsapp group
Related news