Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

दोहरे हत्याकाण्ड के 04 और फरार आरोपी गिरफ्तार; दस हजार का ईनामी सौरभ मराठा भी पुलिस की गिरफ्त में

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम,05 अप्रैल। महु नीमच फोरलेन हाईवे पर हुए सनसनीखेज दोहते हत्याकांड में फरार चल रहे चौदह आरोपियों में से चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमे दस हज़ार रूपये का इनामी बदमाश सौरभ मराठा भी शामिल है। हत्याकांड के दस आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और सम्पत्तिया जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि विगत 21मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव पिता विष्णुलाल गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम सेमलिया थाना नामली व गजेन्द्र पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर इनकी लाशो को महु नीमच फोरलेन हाईवे रोड काण्डरवासा फंटे पर फैंक दिया गया था।

दोहरे कात्याकाण्ड में नामली थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कियाजा चूका हैं एवं शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ के दौरान गुरुवार को सौरभ पिता बसंतीलाल गेहलोत उम्र 26 साल निवासी सैलाना रोड नामली, विजय पिता बसंतीलाल मेट उम्र 26 साल निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली एवं दीपक पिता माणकलाल गेहलोत उम्र 28 साल निवासी कुमावत मोहल्ला नामली को गिरफ्तार किया गया एवं दिनांक 05.04.2024 को फरार ईनामी आरोपी सौरभ रोगें पिता सुरेश रोगें जाति मराठा निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी सौरभ मराठा की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

सराहनीय कार्य

फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान , उनि अनुराग यादव, उनि रविन्द्र कुमार मालवीय, उनि सचिन डावर, प्र.आर.650 शैलेष ठकराल, आर 548 मनोहर नागदा, आर 269 मयंक जाटव, आर. 556 कुलदीप व्यास थाना नामली एवं आर. मयंक व्यास सायबर सेल, आर विपुल भावसार सायबर सेल, सउनि शिव नामदेव, प्र.आर. योगेन्द्र जादोन,प्र.आर. जितेन्द्र जायसवाल , आर.विजय पंजाबी का सराहनीय योगदान रहा।

whatsapp group
Related news