Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सौगात और सम्मान डोम समाज को दिया, इससे डोम समाज हमेशा प्रधानमंत्री का आभारी रहेगा,,, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की जल्दी घोषणा की जाएगी...

news-details

अखिल भारतीय डोम डोमार महासभा भारत  मिशन 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण बैठक रखने जा रही है। जिसकी तिथि जल्द सुनिश्चित कर दी जाएगी। यह बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नायक निवास जिला जशपुर छत्तीसगढ़ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण कुमार राम निवास सोनभद्र उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय कार्य वाहक अध्यक्ष श्याम मल्लिक जी निवास पश्चिम बंगाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। जिसमे मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि अखिल भारतीय डोम डोमार महासभा भारत के संस्थापक दीपक कलशा जी होंगे । 

इस बैठक में समस्त राष्ट्रीय  पदाधिकारी समस्त  मोर्चा प्रकोष्ठ । एवम् समस्त प्रदेश के अध्यक्ष / कार्यवाहक अध्यक्ष/ महासचिवों की बैठक होगी । बैठक में आगामी रणनीति यों पर चर्चा होगी । और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इस पर प्रकाश डाला जाएगा।

आपको बता दें। सन 2019 में वाराणसी सीट से सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक रहे डोम राजा स्वर्गीय जगदीश चौधरी । जी को भारतीय जनता पार्टी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने डोम समाज को अपने प्रस्तावक के रूप में डोम समाज को जो सौगात और उपहार दिया । डोम समाज उसका सदैव आभारी रहेगा। डोम समाज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लगेगा । ऐसा राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नायक का स्पष्टीकरण है ।। इससे यह बात साफ है कि डोम समाज को जो सौगात और सम्मान पार्टी और देश के प्रधानमंत्री ने दिया डोम समाज उसका सदैव आभारी रहेगा इसी नीतियों के आधार पर देश का डोम संगठित है और अपने अपने संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने में प्रयासरत रहेगा।। आपको बता दे की प्रधानमंत्री के प्रस्तावक रहे । स्वर्गीय जगदीश चौधरी जी को पद्म श्री सम्मान से सम्मानित किया गया है।

उनके निधन की खबर सुनते ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी ट्वीट कर शोक व्यक्त किए थे। यही वो तमाम चीज हो सकती है कि इस बार डोम समाज । मोदी जी के साथ खड़ा है ।।

whatsapp group
Related news