Updates
  1. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  2. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
  3. बागबहार भाजपा मंडल की बैठक में शामिल हुई विधायक गोमती साय : विधायक ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी
  4. मनोरा और सोनक्यारी मे महतारी वंदन हितग्राही अभिन्दन समारोह सम्पन्न : महिला सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता
  5. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से पेट की गंभीर बिमारी से जूझ रहे ग्रामीण को मिला नया जीवन,एमएमआई रायपुर मे हुआ सफल आपरेशन : ग्रामीण युवक की जान बचाने के लिए बंजारा समाज ने जताया सीएम का आभार
slider
slider

जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

news-details

         शिवा मिश्रा विशेष संवाददाता रायपुर (छ. ग.)


राष्ट्रीय कृमि दिवस 10 फरवरी से 15 फरवरीशिशु संरक्षण माह 16 फरवरी से 22 मार्च,

राष्ट्रीय पोलियो अभियान 03 मार्च से 06 मार्च तक

मनेंद्रगढ़/ 07 फरवरी 2024/ कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया।

                10 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जायेगा। इसके साथ ही 15 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस का मॉप अप राउण्ड मनाया जायेगा। उक्त टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 24 जनवरी 2024 को पूर्ण कर लिया गया है। 16 फरवरी 2024 को शिशु संरक्षण माह का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन नियमित टीकाकरण दिवस को ही मनाया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार तिथि का निर्धारण किया गया है। 16 फरवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को मनाया जायेगा। इन तिथियों के अनुसार जिले में 0 से 5 वर्ष के बीच के बच्चों को विटामिन ए एवं आयरन सिरप (अनुपूरक पोषण) पिलाया जायेगा। साथ ही छूटे हुए बच्चों या टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीका लगाया जायेगा।

                शासन के निर्देशानुसार 1 फरवरी 2024 को वर्चुअल बैठक का आयोजन कर निर्देशित किया गया है कि जिले में 3 मार्च 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम मनाया जायेगा। प्रथम दिवस जिले में 3 मार्च को बूथ में 0 से 5 वर्ष तक के समस्त पोलियो की दवा पिलाया जायेगा। द्वितीय दिवस एवं तृतीय दिवस 4 एवं 5 मार्च को घर-घर भ्रमण कर छुटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।

बैठक में वनमण्डलाधिकारी एल.एन. पटेलअपर कलेक्टर अनिल सिदारसंयुक्त कलेक्टर सी.एस.पैकरालिंगराज सिदारएसडीएम मूलचंद चोपड़ाश्रीमती अभिलाषा पैकराविजयेन्द्र सारथीसर्व तहसीलदारसर्व जनपद सीईओविभिन्न विभागों के जिला अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉ. एस.एस. सिंहडीपीएम शुलेमान खानसुरेन्द्र मण्डल एवं प्रभारी कोल्ड चैन मैनेजर संतोष पोर्ते उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news