Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

रक्तदाता मित्र मंडली ने एमसीबी कलेक्टर को ज्ञापन देकर किया चिरमिरी में बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू कराने की मांग

news-details

चिरमिरी । चिरमिरी रक्तदाता मित्र मंडली ने एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा को ज्ञापन देकर चिरमिरी में बंद पड़े ब्लड बैंक को चालू कराने की मांग की है ।

     अपने ज्ञापन में मित्र मंडली ने कहा है कि हमारे कोयला नगरी चिरमिरी में विगत 29 अप्रैल 2021 को करीब 30 लाख की लागत से सर्व सुविधा युक्त ब्लड बैंक का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया था, परंतु आज 2 साल बीत जाने के बाद भी यह ब्लड बैंक चालू नही हो पाया है और पूर्व की तरह अपना स्वयं का जिला छोड़कर लगभग 50 किलोमीटर दूर (बैकुण्ठपुर जिला अस्पताल में) रक्तदाता व रक्तग्राही दोनों को जाना पड़ता है ।

     ज्ञापन में मित्र मंडली ने आगे कहा है कि चिरमिरी से बैकुंठपुर तक अपने साधन से पहुंच कर रक्तदान कर पुनः 50 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस आने में लगभग 3 घंटे का समय लग जाता है। इसके साथ ही कई बार मरीज के पास अत्यंत कम समय होने के कारण मरीज पर जान का खतरा बना रहता है।

    चूंकि मित्र मंडली चिरमिरी की टीम प्रतिदिन ही किसी न किसी मरीज को रक्तदान करने के लिए तत्पर रहती है । यहां तक कि चिरमिरी के लगभग 400 से 500 साथी प्रति वर्ष रक्तदान कर लोगों के जीवन को बचाते है । ब्लड बैंक की दूरी इतनी ज्यादा होने के कारण हम रक्तदाताओ के साथ-साथ मरीज व उनके परिजनों को बहुत से कठिनाइयोंका सामना करना पड़ता है।

     रक्तदाता मित्र मंडली ने एमसीबी कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा से मांग करते हुए कहा है कि विगत 2 वर्ष पूर्व सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चिरमिरी में उद्घाटन किए गए सर्वसुविधा युक्त ब्लड बैंक के विषय में कार्यवाही करते हुए उसका नियमित संचालन प्रारम्भ किया जाए, जिससे हम सभी चिरमिरी वासियों को इसका लाभ मिल सके।

whatsapp group
Related news