Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

मनेन्द्रगढ़/गत दिवस विश्व हिन्दू परिषद विभाग सह मंत्री रतन केसरवानी की अगुवाई में बजरंग दल ने गणेश चतुर्थी के आयोजन में होने वाली अभ्रदता, अधार्मिक व्यवहार के रोकथाम हेतु एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा

news-details

शिवा मिश्रा जिला प्रमुख

जिला संयोजक रवि सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष बजरंग दल श्री गणेश चतुर्थी के पूर्व से ही समाज में जन जागरण कर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियों,  सही समय पर विसर्जन , गणेश जी के आगमन एवं विसर्जन के दौरान अभद्र गाने बजाकर फूहड़ता के विरुद्ध समाज में जन जागरण करते आ रहे हैं, हम अपने इस कार्य में सफल भी हुए हैं, अब अधिकांश क्षेत्रों में धार्मिक रीति-रिवाजों एवं मान्यताओं के आधार पर ही श्री गणेश चतुर्थी का आयोजन होता है ,

     अधिकांश ऐसे लोग भी हैं जो आज भी श्री गणेश चतुर्थी के आयोजन में अधार्मिकता , अभद्रता , विसर्जन एवं आगमन के दौरान डीजे को प्राथमिकता देकर विलंब विसर्जन , डीजे में गंदे फिल्मी गाने बजाकर , शराब पीकर समाज में फूहड़ता फैलाते हैं, जिससे वहां स्थित बाकी सभी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है आहत होती है ,

गणेश जी की प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाओं को बनने से रोका जाए क्योंकि यह धार्मिक दृष्टि से भी गलत है और पर्यावरण की दृष्टि से भी प्रदूषण फैलाने वाली है, श्री गणेश जी की प्रतिमा के मूल स्वरूप ही मान्य होगी , फिल्मी एक्टर , कार्टून इत्यादि रूप में गणेश प्रतिमा ना बने ,

विसर्जन के लिए डीजे बुक होना प्रारंभ हो चुका होगा ,अतः  डीजे , धुमाल संचालकों को बुलाकर मीटिंग के माध्यम से उन्हें यह स्पष्ट कर दिया जाए कि पितृपक्ष के बाद विसर्जन हेतु कोई भी बुकिंग ना ले , एवं विसर्जन के दौरान फिल्मी अभद्र गाने ना बजाएं , अगर ऐसा होता है तो सभी डीजे धुमाल संचालकों एवं समिति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने हेतु कार्यवाही की जाए ,

वर्तमान में अधिक वर्षा होने की वजह से नदी तालाबों में कोई अनहोनी ना हो इसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें , सभी तालाबों , नदियों , घाटों पर गोताखोर एवं सुरक्षाकर्मी तैनात की जाए , व गहराई की जांच कराई जाए ,

श्री गणेश चतुर्थी के आरंभ से ही सभी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त की जाए धार्मिक परिसर के आसपास शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए,

 इन सभी नियमों पर अगर कार्य की जाए तो श्री गणेश चतुर्थी बहुत ही शुभ मंगल होगा , अन्यथा कोई कोई भी धार्मिक आयोजनों के दौरान अभद्रता या फूहड़ता करेगा तो बजरंग दल अपनी धार्मिक भावनाओं को आहत होता देख स्वयं कार्यवाही हेतु बातें होगा । विश्व हिंदू परिषद विभाग सह मंत्री  रतन केशरवानी

जिला संयोजक रवि सिंह

प्रियांशु मिश्रा 

विशाल यादव

संस्कार सिंह

संजय यादव

मोहित मिश्रा 

अविनाश यादव

वीर यादव

नमन शर्मा और कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

whatsapp group
Related news