Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने किया अमृतधारा एवं झुमका महोत्सव की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स महितसव आयोजित करने की मांग

news-details

चिरमिरी। अमृतधारा व झुमका महोत्सव की तर्ज पर जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स महोत्सव का आयोजन करने की मांग जिला प्रशासन से पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने की।

     पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने जिलाधीश एमसीबी को पत्र लिखते हुए मांग रखा है कि चिरमिरी क्षेत्र में स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रतिवर्ष मेले का आयोजन भव्य रूप में किया जाता है। पूरे प्रदेश में एकमात्र जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ का मंदिर बना हुआ है। भगवान जगन्नाथ जी का यह मंदिर पूरे प्रदेश ही नहीं वरन अन्य राज्यों के लोगों के बीच आस्था का केंद्र है। क्षेत्र के स्थानीयजनों की मांग रही है कि जिस तरह कोरिया व एमसीबी जिला प्राासन के द्वारा झुमका व अमृतधारा महोत्सव का आयोजन किया जाता है, उसी तर्ज पर श्री जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स महोत्सव का आयोजन जिला प्राासन द्वारा कराये जाने से चिरमिरी क्षेत्र को पर्यटन के नक्शे में एक अलग पहचना मिलने के साथ ही चिरमिरी के स्थायित्व के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगा। जिस हेतु श्री जायसवाल ने कलेक्टर एमसीबी से पत्र के माध्यम से जनभावनाओं और क्षेत्र के स्थायित्व के मद्देनजर यह मांग रखी है कि श्री जगन्नाथ मंदिर चिरमिरी हिल्स का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा कराया जाए।

whatsapp group
Related news