Updates
  1. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  2. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  3. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  4. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  5. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
slider
slider

सीमावर्ती राज्य से आने वाले धान को रोकने सिंगरोली कलेक्टर एवं एस0पी0 के साथ हुई विडियों कांफ्रेंस

news-details

कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक राजेेश कुकरेजा ने समन्वय कर अवैध व्यापार पर कार्यवाही के दिये सुझाव

शमरोज खान सूरजपुर 

सूरजपुर 18 नवम्बर 2019/ छत्तीसगढ़ में राज्य शासन के द्वारा 2500 रुपये धान के समर्थन मूल्य करने के साथ ही अवैध धान खपाने वाले कोचियांे एवं बिचोलियो में धान खपाने के लिये राज्य में धान का परिवहन करते दिखने लगे है जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में संयुक्त टीम के जरीये छापामार की कार्यवाही करते पकड़ा जा रहा है। बीते दिनों भैयाथान के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अवैध धान पकड़ने मे मिली सफलता के मद्देनजर कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा विकासखण्ड ओड़गी के ग्राम बिहारपुर जो मध्यप्रदेश के सीमा को छुता है से अवैध धान जिले में लाने की आशंका पर आज मध्यप्रदेश के जिला सिंगरोली के कलेक्टर श्री के.वी.एस. चैधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के साथ विडियो कांफ्रेंस की गई। आज हुई विडियों कांफ्रेस में कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने सिंगरौली कलेक्टर एवं एस0पी0 को सूरजपुर जिले में अवैध परिवहन पर रोक लगाने बनाई गई कार्ययोजना के बताया जिसमें सीमाओं पर चेकपोस्ट, एवं उड़नदस्ता टीम की जानकारी दी गई एवं कलेक्टर ने बताया कि कई बार आने वाले वाहनों में हथियार भी होते हैं और ड्राईवर दो नंबर प्लेट का उपयोग करते हैं जिसमें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की वाहन नंबर प्लेट होती है जिसपर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। इस हेतु सिंगरौली जिले में भी टीम बनाकर परिवहन, पुलिस, खाद्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करने पर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सकता है। 

पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने पुलिस विभाग को हाल ही मिली बड़ी सफलता नशीली दवाई का जखीरा पकड़ने जो सिंगरोली से संबंधीत था से सिंगरौली पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया एवं वहां भी इस ओर ध्यान देते हुए माफीयाओं पर कार्यवाही करने कहा। कलेक्टर एवं एसपी सूरजपुर ने बताया कि दोनों जिलों के द्वारा समन्वय कर कार्य करने से जिले को बड़ी सफलता प्राप्त होगी एवं जनहितार्थ कार्य सुगमता से पूर्ण हो सकेगा। 

इस दौरान कलेक्टर सिंगरौली श्री चैधरी एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री रंजन ने अपनी सहमति जताई एवं सूरजपुर से बताये गये तथ्यों के आधार पर व्यवस्था कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है एवं बताया कि सूरजपुर से दिये गये सुझावों को प्राथमिकता देते हुए किया जायेगा।

whatsapp group
Related news