Updates
  1. सरपंच की दबंगई आयी सामने बिना किसी नोटिस के तोड़ दिया मकान पढ़िए पूरी ख़बर...
  2. साईकिल से 700 किलोमीटर यात्रा कर राम भक्त लौटे प्रभु श्री रामलला के दर्शन करके
  3. पत्थलगांव विधायक गोमती साय का धुंआधार चुनावी जनसंपर्क : कांसाबेल मण्डल के मुड़ाटोली, साजापानी, बटाईकेला एवं सागीभौना में जनसंपर्क कर विष्णूदेव सरकार के सुशासन और मोदी की गारंटी अंतर्गत आमलोगों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से कराया अवगत
  4. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हुवे झारसुगुड़ा में आयोजित रोड शो में शामिल,रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ : एक बार फिर से भगवामय हुआ झारसुगुड़ा और जनता ने किया गर्मजोशी से स्वागत,साय ने कहा उड़ीसा की जनता फिर से बनाएगी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री
  5. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
slider
slider

चिरिमिरी में रेल सेवा को पुनः प्रारंभ कराने सहित चिरमिरी से नागपुर हाल्ट को जोड़ने महापौर कंचन जायसवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने डीआरएम बिलासपुर को दिया ज्ञापन

news-details

एक दिवसीय दौरे पर कोरिया आये रेलवे डीआरएम  बिलासपुर   को दिया ज्ञापन

अफ़सर अली

चिरमिरी । वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय से बंद पड़ी चिरमिरी से समस्त ट्रेनों को संचालित करने को लेकर सोमवार को नगर पालिक निगम चिरमिरी की महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने एक दिवसीय दौरे पर पहुचे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द शहर की रेल सेवा को सुचारू करने की मांग की । महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने अपने ज्ञापन में कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड - 19 के समय से नगर निगम चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेने आज पर्यन्त तक बंद पड़ी हुई है । चिरमिरी रेल्वे स्टेशन से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित करने हेतु बीते कुछ माह से लगातार आपके समक्ष पत्राचार कर निवेदन किया जा रहा है। शहर की रेल सेवा बंद होने से जहाँ आने जाने वाले यात्रियों को  दिक्कत और परेशानियां हो रही है । वही शहर के बीमार लोगो को अपने इलाज कराने में भारी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है । जिले का एकलौता शहर जो नगर निगम के रूप में विकसित होकर इस छोटी सी समस्या से जूझ रहा है। 

     महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल ने अपने ज्ञापन में अपनी मांगों को 10 बिंदुओ में दर्शाते हुए रेल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इन ट्रेनों को जल्द संचालित करने की मांग की है । 

       मौके पर उपस्थित रेलवे के डीआरएम ने केंद्रीय ग्रह मंत्रालय के आदेश का हवाला दे आगामी 28 फरवरी के बाद से इस सेवा को सुचारू करने का आश्वासन दिया है । 


ज्ञापन में जिन ट्रेनों को चालू करने की मांग की गई है उनकी सूची निम्नानुसार है:- 


1. चिरमिरी- बिलासपुर, ट्रेन नम्बर 58220

2. बिलासपुर- चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58219 

3. चिरमिरी- चंदिया, ट्रेन नम्बर 58221 

4. चंदिया- चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58222 

5. चिरमिरी- रीवा, ट्रेन नम्बर 51754 

6. रीवा- चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 51753,

7. चिरमिरी- अनुपपुर लोकल

8. अनुपपुर-चिरमिरी लोकल

9. चिरमिरी -कटनी, दमोह, सागर शटल 

10. कटनी-चिरमिरी शटल।

whatsapp group
Related news