Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

झारखंड पुलिस को छत्तीसगढ़ की पुलिस से कर्तव्यनिष्ठा सीखना चाहिए - छ.ग. सराफा

news-details

छ.ग. सराफा एसोसियेशन के पदाधिकारी अध्यक्ष - अनिल बरड़िया, महामंत्री - नरेन्द्र दुग्गड़, कोषाध्यक्ष - सुरेश भंसाली ने संयुक्त विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि झारखंड पुलिस का व्यवहार, छ.ग. पुलिस को घंटो इन्तजार कराना आज के हाईटेक समय में संदेह को उत्पन्न करता है। अपने कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के प्रति  लापरवाही दर्शाता है। गुढ़ियारी रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में हुई चोरी को लेकर रायपुर जिला के एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल ने तुरंत 4-5 टीम तैयार कर विभिन्न संभावित दिशाओं में भेजी, परिणाम भी मिला झारखंड़ में दो आरोपी सोना चांदी के साथ पकडे गए। 

झारखंड पुलिस का छत्तीसगढ़ की पुलिस के साथ अच्छा व्यवहार नहीं था, पहचान पत्र आदि को भी महत्व न देते हुए 8-9 घंटे इन्तजार  में बिता दिया गया, ऐसी हरकत समझ से परे है, ऐसी स्थिति में  वहां की कार्यवाही पर विश्वास नहीं किया जा सकता।  उनकी जिम्मेदारी, कर्तव्य परायणता एवं  उनके कार्य में दायित्व बोध का अभाव दिखता है। झारखंड पुलिस का ईमानदार सहयोग अगर  छत्तीसगढ़ पुलिस को मिलता तो अन्य आरोपी एवं चोरी का पूरा माल बरामद हो सकता था। 

पिछले कुछ माह से छत्तीसगढ़ में सराफा दुकानों को टारगेट किया गया था। अम्बिकापुर, धमतरी, रायगढ़, जगदलपुर, रायपुर आदि जगहों पर घटनाएं हुई है। चोरो को पकड़कर माल भी बरामद किया गया है। रायपुर एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल जी के आनें के पश्चात् प्रशासन चुस्त हुआ है। एस. पी. श्री प्रशांत अग्रवाल लगातार अपनी सक्रियता के साथ अपने अंदाज में सुधार हेतु प्रयासरत नजर आ रहे है।

छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन ने अध्यक्ष श्री अनिल बरड़िया के नेतृत्व में आपसे टिकरापारा पुलिस थाना रायपुर में सौजन्य मुलाकात की थी, शुभकामनांए दी थी, साथ ही साथ 2021 की सबसे बड़ी चोरी नगीना जेम्स रायपुर की घटना को सुलझाने का निवेदन किया था। उपरोक्त घटना को तीन माह हो चुके है। हमें पूर्ण विश्वास है कि रायपुर एस.पी. श्री प्रशांत अग्रवाल जी के नेतृत्व मे नगीना जेम्स की घटना का भी समाधान होगा। चोरी गये सामान बरामद कर पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग, अपनी कार्य कुशलता से छत्तीसगढ़ के लोगों में विश्वास एवं देश में ख्याति प्राप्त करें। यही मंगल कामना ।

उपरोक्त जानकारी छ.ग. सराफा के मंत्रीद्वय दीपचंद कोटाडिया एवं नीलेश सेठ (प्रचार-प्रसार) के द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई ।   

   प्रेषक नीलेश सेठ, मंत्री छ.ग. सराफा, 94077-55771

whatsapp group
Related news