Updates
  1. मतदान हेतु एपिक कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज भी निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है मान्य : मतदान हेतु मान्य दस्तावेज के रूप में इसे लाना होगा अनिवार्य
  2. रतलाम/जैन सोशल ग्रुप रतलाम सेंट्रल के नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह संपन्न
  3. महाराणा प्रताप जन्मोत्सव समिति और श्री राजपूत समाज निकलेगा 9 जून को शौर्य यात्रा,484 वां महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव भी मनाएगा,बैठक लिया निर्णय
  4. रतलाम/कैबिनेट मंत्री काश्यप व जिलाध्यक्ष उपाध्याय ने कीअगवानी- मुख्यमंत्री मोहन यादव का हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत,हेलीकॉप्टर से ताल में रोड शो के लिए रवाना
  5. नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्यवाही के साथ एफआईआर : मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित
slider
slider

अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल की मेहनत ला रही है रंग, अवर सचिव ने पत्र भेजकर आगामी बजट में चिरमरी नागपुर हाल्ट न्यू रेल लाईन परियोजना की राज्य शासन की 50% राशि शामिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने की दी जानकारी

news-details

अफ़सर अली

चिरिमिरी । रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल को आज छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग के अवर सचिव प्रेमसिंह घरेन्द्र द्वारा प्रेषित पत्र क्र०1458/बी-4/वित्त/चार/ज.शि./नवारायपुर अटल नगर, दिनांक 09/02/2021 प्राप्त होने पर चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिये सन्निकट छत्तीसगढ़ शासन के प्रस्तुत होने जा रहे बजट में तयशुदा 50 प्रतिशत का वित्तीय फण्ड रिलीज़ होने और इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की दिशा में यथाशीघ्र कार्य प्रारम्भ कराए जाने की पूरी सम्भावना व  उम्मीदें जाग उठी है ।                          

           उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के साथ छत्तीसगढ़ शासन के साथ साझा वित्तीय मंजूरी और परस्पर हुए ओएमयू के पश्चात फण्ड रिलीज़ नहीं होने के कारण रेल-विस्तारीकरण का कार्य रुक जाने से व्यथित होकर सरगुजा एवं शहडोल दोनों सम्भागों सहित सम्पूर्ण कोयलांचलवासी नागरिकों की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकृष्ट कराने हेतु अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल ने गाँधी चौक मनेन्द्रगढ़ में करीब छः माह 25 अगस्त 2020 से लगातार प्रतिदिन घण्टानाद-सत्याग्रह जारी रखा है । इस दौरान उन्होंने अनेकों बार मुख्यमंत्री से भेंटकर ज्ञापन सौंपकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए राज्य शासन के हिस्से का फण्ड शीघ्र रिलीज़ करने का आग्रह करते रहे हैं । जिसे उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए कोरिया जिले के प्रवास के दौरान सार्वजनिक तौर पर अपनी सकारात्मक सहमति भी व्यक्त करते रहे हैं । जिसके लिए सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों ने कृतज्ञतापूर्वक मुख्यमंत्री के ऋणी व आभारी होते हुए पूरी उम्मीद लेकर प्रतीक्षा    किये हुए हैं ।                                        

          पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य द्वारा 19 जनवरी को ही उपरोक्त मुद्दे के सन्दर्भ में इसी 22 फरवरी से प्रारम्भ होने जा रहे बजट सत्र में शामिल करने प्रस्ताव की पूरी फाईल न केवल मुख्यमंत्री को प्रेषित कर दी थी बल्कि हर हाल में फण्ड रिलीज़ हो जाने के लिए अपनी कारगर भूमिका हेतु कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक डॉ.विनय जायसवाल एवं कोरिया कलेक्टर एस.एन. राठौर से भी सतत सम्पर्क बनाए हुए हैं ।                          श्री पटेल ने छत्तीसगढ़ शासन की ओर से उपरोक्त मुद्दे पर शीघ्र कार्यवाही और निराकरण के सन्दर्भ में उन्हें प्राप्त पत्र की प्रति जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री के अनुग्रह से निकट भविष्य में प्रस्तुत होने जा रहे छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय बजट में चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए फण्ड जारी होने की पूर्ण सम्भावना और उम्मीद को लेकर कृतज्ञता एवं आभार व्यक्त किया है ।

whatsapp group
Related news