युवा नेता धर्मेंद्र त्रिपाठी एवं रीत जैन बने भाजपा चिरमिरी मंडल के महामंत्री, समर्थकों में हर्ष

चिरमिरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव के निर्देशन में एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय के मार्गदर्शन में भाजपा के एमसीबी जिला अध्यक्ष श्रीमती चंपा देवी पावले ने भाजपा चिरमिरी मंडल की कार्यकारिणी घोषित की है । जिसमें चिरमिरी के युवा नेता धर्मेंद्र त्रिपाठी एवं रीत जैन को भाजपा चिरमिरी मंडल का महामंत्री नियुक्त किया है । इस नियुक्ति से भाजपा के दोनों युवा नेताओं के समर्थकों में हर्ष व्याप्त है ।
ज्ञात हो कि भाजपा के युवा नेता धर्मेंद्र त्रिपाठी शुरू से ही भाजपा से जुड़े रहे है । वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री रहे । वर्ष 2022 के बाद से वे लगातार भाजपा चिरमिरी मंडल में महामंत्री रहे है । भाजपा ने उन्हें फिर से महामंत्री की जिम्मेदारी दी है ।
वही युवा भाजपा नेता रीत जैन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता के रूप में अपनी राजनीति की शुरुआत की । और जब छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से हुआ करते थे तो पहली बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूरे पैनल के साथ लड़ाई महाविद्यालय में लगभग 25 वर्षों बाद एनएसयूआई को हराकर पूरे महाविद्यालय में कब्जा किया था । उसे समय युवा नेता रीत जैन ने चुनाव प्रभारी के रूप में भाजयुमो का नेतृत्व किया था । रीत जैन ने उसके बाद लगातार भारतीय जनता पार्टी की संगठन में काम करते रहे ।
उन्हें अभिभाजित कोरिया जिले में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया इसके बाद जैसे ही नया जिला एमसीबी बना इनकी संगठन कुशलता को देखते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष ने इन्हें व्यापार संघ का जिला सह संयोजक बनाया । पार्टी की रीति नीति के साथ लगातार काम करते हुए रीत जैन क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी जयसवाल के विधानसभा चुनाव में अपनी माहिती भूमिका अदा की । साथ ही चिरमिरी नगर पालिक निगम के महापौर चुनाव में भी इन्होंने संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चिरमिरी के महापौर को विजय दिलाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।
उनके लगातार संगठन कर कुशलता एवं कुशल मंच संचालक के रूप में पार्टी के रीति-नाती के साथ लगातार कार्य करने की क्षमता को देखते हुए आज वर्तमान में इन्हें एमसीबी जिले के और मनेंद्रगढ़ विधानसभा के सबसे बड़े मंडल चिरमिरी मंडल मंडल महामंत्री का दायित्व सोपा गया है ।
भारतीय जनता पार्टी संगठन में महामंत्री के पद को संगठन में बहुत बड़े पद के रूप में देखा जाता है । यह दायित्व कहीं ना कहीं एक तेज तर्रार और सर्वगुण संपन्न कार्यकर्ता को ही पार्टी सौंपती है । इस पद को पाने के लिए पार्टी में बहुत सारी परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है और अपनी कार्य कुशलताओं के का प्रदर्शन हर एक कार्यकर्ताओं को करना पड़ता है तब जाकर कोई व्यक्ति महामंत्री बन पाता है ।
भाजपा के दोनों युवा नेताओं की इस नियुक्ति से इनके समर्थकों के साथ ही भाजपा के आम कार्यकर्ताओं के हर्ष व्याप्त है ।