खड़गवां के ग्राम दूबछोला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस    

खड़गवां के ग्राम दूबछोला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस     

चिरमिरी । आज पूरे देश में गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया है । इसी कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एमसीबी जिले के खड़गवां ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम पंचायत दूबछोला में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया । 

     ज्ञात हो कि इसी तिराहे पर लगभग एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के विधायक श्याम बिहारी के द्वारा लगभग 10 लाख रुपए की लागत से महारानी दुर्गावती का चौक निर्माण करने की घोषणा की थी, मगर आज दिनांक तक उक्त कार्य का एक ईंट भी नहीं रखा गया । किंतु इसके बाद भी पार्टी के द्वारा पुनः गोंडी धर्म संस्कृति के अनुसार धर्माचार्य के द्वारा पूजा अर्चना करके महारानी के छाया चित्र पर हल्दी चंदन का लेप लगाकर पुष्प की माला पहना कर सभी देवी देवताओं का आह्वान करके पुनः चौक पर रानी दुर्गावती का छाया चित्र लगाया गया एवं वर्तमान जनप्रतिधि से जल्द से जल्द चौक निर्माण कराने हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच हरि सिंह से भी आग्रह किया गया। 

    इस कार्यक्रम में गोगपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मरावी, सरपंच हरि सिंह, जिला उपाध्यक्ष गजराज सिंह नेटी, जिला महा सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शेख इस्माइल, धर्माचार्य आनंद मरपच्ची, विधान सभा प्रभारी अजय कमरों, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष देव दास, ब्लॉक महामंत्री नंदकुमार आयाम, ब्लॉक महामंत्री राम सिंह सलाम, शहरी प्रभारी सुक्खू राम ध्रुवे, समाजसेवी ज्वाला सिंह, संगठन प्रभारी तपेश्वर मरावी, तेज प्रताप सिंह सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।