लगातार हो रहे बारिश से सड़क का हाल बेहाल,,,आये दिन यहाँ हो रहा है घटना,,क्या विभाग बड़ा घटना होने का कर रहा है इंतजार

लगातार हो रहे बारिश से सड़क का हाल बेहाल,,,आये दिन यहाँ हो रहा है घटना,,क्या विभाग बड़ा घटना होने का कर रहा है इंतजार

बगीचा - बगीचा से जशपुर SH 43 ग्राम पंचायत भीतघरा के पास एक किलोमीटर इन दिनों जोखिम भरा रास्ता बन गया है।लोग जान जोखिम मे डालकर चलने मजबूर हैँ।एक महीने से लगातार हो रहे बारिश के कारण सड़कों की हालत इतना खराब हो चुका है की सड़क की तस्वीर खेत की हालत मे तब्दील हो गया है।आये दिन इस जगह पर छोटी मोटी घटना होते रहते है।पीडब्लूड़ी विभाग की नजर जशपुर जाने की मुख्य मार्ग होने के बावजूद नही पड़ रहा है।दिन भर सैकड़ों छोटे बड़े गाड़ियों की आना जाना रहता है। यहाँ  व्यवसायिक परिसर है जिससे भीड़ भी बना रहता है। गाड़ियों की गड्ढों से कीचड़ की उछाल से सफर कर रहे लोगों के कपड़े लथपथ हो जा रहे हैँ।विडंबना की बात तो यह है की इस मार्ग पर संभाग,जिले के बड़े अधिकारी भी चलते हैँ,साथ ही नेता मंत्री भी चलते हैँ लेकिन किसी का इस जर्ज़र सड़क पर ध्यान नही है।अगर जल्द इस सड़क को नही सुधारा गया तो बड़ी घटना घटने की पुरी संभावना है।