बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मनेन्द्रगढ़ शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया लोकार्पण,

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मनेन्द्रगढ़ शाखा का हुआ भव्य शुभारंभ,  स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया लोकार्पण,

बोले– ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा सामाजिक विकास की रीढ़

मनेन्द्रगढ़ । बैंक ऑफ महाराष्ट्र (भारत सरकार का उपक्रम) की मनेन्द्रगढ़ शाखा का आज एनएच 43, नदीपार स्थित परिसर में भव्य शुभारंभ किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहे, जिन्होंने विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन कर शाखा का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम चिरमिरी के महापौर राम नरेश राय ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, अंचल प्रबंधक वी. वेंकटेश एवं शाखा प्रबंधक राजेश राणा मंचासीन रहे।

     इस दौरान अपने उद्बोधन में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की उपलब्धता सामाजिक-आर्थिक विकास की रीढ़ होती है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की मनेन्द्रगढ़ शाखा स्थानीय नागरिकों को सरल, सुलभ एवं पारदर्शी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी, जिससे वित्तीय समावेशन को गति मिलेगी।

     कार्यक्रम के दौरान रायपुर अंचल के उप अंचल प्रबंधक हिमांशु लम्बाते ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन रामचरित द्विवेदी द्वारा किया गया, जिनके सशक्त संचालन ने पूरे आयोजन को गरिमा प्रदान की। 

    कार्यक्रम में सन्नी खनूजा, राहुल बिकरवार (जोन प्लानिंग ऑफिसर), रोहित वर्मा, राहुल सिंह, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेश श्रीवास्तव, विनीत जायसवाल, पंकज जैन संचेती, संजीव ताम्रकार (छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स), रोहन फरमानिया, डॉ. सुरेश तिवारी, डॉ. अविनाश खरे, प्रमोद बंसल, आलोक जायसवाल, अखिलेश मिश्रा सहित नगर पालिका के वार्ड पार्षद एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

     इस अवसर पर बैंक परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें संकल्प मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अंबिकापुर एवं स्टार हेल्थ परिवार द्वारा आमजनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। राजेश राणा (शाखा प्रबंधक, मनेन्द्रगढ़ शाखा) एवं वी. वेंकटेश (अंचल प्रबंधक, रायपुर अंचल) ने सभी आगंतुकों व नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए इसे मनेन्द्रगढ़ के लिए ऐतिहासिक दिन बताया।