हाथी प्रभावित क्षेत्र मे एक सप्ताह से नही जल रहा है बिजली,,,बीती रात दर्रीटोली मे एक घर को तोड़ा दहसत मे ग्रामीण

हाथी प्रभावित क्षेत्र मे एक सप्ताह से नही जल रहा है  बिजली,,,बीती रात दर्रीटोली मे एक घर को तोड़ा दहसत मे ग्रामीण

 साहीडांड-बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत गायलूंगा चारों तरफ से जगलों से घिरा हुआ है।विगत कुछ दिनों से चार हाथी का विचरण हो रहा है।सरपंच हीरालाल प्रधान ने बताया विगत एक सप्ताह से बिजली गुल है जिसकी सूचना बगीचा सबस्टेशन मे ऑनलाइन शिकायत किया गया था।बिजली विभाग के लोग कुछ बस्तियों को सुधारा लेकिन लगभग 45 घरों की बस्ती माझाटोली,गंझुटोली और दर्रीटोली की लाइट को नही सुधारा गया।एक तो बारिश दूसरा बिजली की समस्या होने के कारण क्षेत्र मे विचरण कर रहे हाथी का प्रकोप से लोग दहसत मे हैँ।बीती रात दर्रीटोली के बीरबल नगेसिया का घर को रात  करीब दस बजे तोड़ दिया।हाथी आने की खबर सुन घर मे दुबके रहे वहीं रात भर ग्रामीणों ने ट्रेक्टर,पटाखा की मदद से घर को तोड़ रहे हाथी को भगाया।गायलूंगा के ग्रामीण हथियों के आतंक से रात जगा करने मे मजबूर हैँ।गांव वालों ने बताया की शायद बिजली की लाइट रहती तो घरों को नुकसान नही होता।अगर जल्द बिजली को नही सुधारा गया तो हाथियों का आतंक बना रहेगा।साथ ही और कई घरों को भी निशाना बना सकता है।