युवा नेता पुरुषोत्तम सोनकर बने भाजपा के चिरमिरी मंडल अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर

युवा नेता पुरुषोत्तम सोनकर बने भाजपा के चिरमिरी मंडल अध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर

भाजपा संगठन में काम करने का रहा है लंबा अनुभव, सबको साथ लेकर चलने की कही बात

चिरमिरी । चिरमिरी के युवा नेता पुरुषोत्तम सोनकर को भाजपा चिरमिरी मंडल का नया मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जिसके बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है ।
        ज्ञात हो कि भाजपा के नव नियुक्त चिरमिरी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर को संगठन में काम करने का लंबा अनुभव रहा है ।  वर्ष 2000 में उन्हें भाजपा की पोड़ी इकाई का कोषाध्यक्ष बनाया गया था । इसके बाद उन्हें वर्ष 2005 भाजपा युवा मोर्चा का मंडल महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई, जिसे उन्होंने बेहद कुशलता से निभाया । उनके कुशल संगठन क्षमता और कार्य शैली को देखते हुए इसके बाद उन्हें भाजपा युवा मोर्चा का लगातार दो बार चिरमिरी मंडल अध्यक्ष बनाया गया । इसके बाद उन्होंने भाजपा चिरमिरी मंडल में मंडल मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी । जिसके बाद अब उन्हें भाजपा चिरमिरी मंडल के अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है ।
       इस नियुक्ति के बाद उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलेंगे और संगठन को और भी ज्यादा मजबूत करने का प्रयास करेंगे ।