धर्मांतरण के विरोध मे भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता,उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व मे NH43 चरईडांड चौक मे विरोध प्रदर्शन,जुटे हजारों लोग

धर्मांतरण के विरोध मे भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता,उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व मे NH43 चरईडांड चौक मे विरोध प्रदर्शन,जुटे हजारों लोग

जशपुर - शनिवार को भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता,उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व मे जिले मे लगातार हो रहे धर्मान्तरण के विरोध मे चरईडांड चौक NH43 मे प्रदर्शन किया गया।विरोध प्रदर्शन मे जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता,महिला सहित हजारों आम लोग भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर धर्मांतरण के विरोध को जायज ठहरा समर्थन दिया।
    विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा जिले मे हो रहे और हुये धर्मांतरण लोगों की आरक्षण कोटा को सदा के लिए खत्म किया जाना चाहिए।और इस प्रकार के विचारों को बढ़ावा देने वालों पर जाँच कराकर उचित कार्यवाही भी होनी चाहिए।वहीं जिला भाजपा उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता ने भी सम्बोधन करते हुये कहा क्षेत्र के भोले भाले लोगों को प्रलोभन एवं बरग़लाकर विगत कई वर्षों से धर्मातरण का खेल खेला जा रहा है।आज विरोध प्रदर्शन करने का उद्देश्य है कि जिले मे हो रहे धर्मातरण को पूर्ण रूप से रोका जाये,साथ ही ऐसे घटना को प्रचार प्रसार करने वाले और बढ़ावा देने सहित सम्मिलित होने वालों पर उचित कार्यवाही करना करनी चाहिए।उक्त कार्यक्रम मे स्व दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुये उनके द्वारा उठाये गये बेड़ा को और आगे ले जाने कि उपस्थित सभों के द्वारा समर्थन दिया गया।