चिरमिरी में जल संकट को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एसईसीएल प्रबंधन से की मुलाकात और समस्या के त्वरित समाधान की की मांग

चिरमिरी में जल संकट को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एसईसीएल प्रबंधन से की मुलाकात और समस्या के त्वरित समाधान की की मांग

चिरमिरी । क्षेत्रीय सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार चिरमिरी क्षेत्र में दिनोंदिन गहराती जा रही जल समस्या को गंभीरता से लेते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी एमसीबी के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसईसीएल चिरमिरी के क्षेत्रीय प्रबंधन से सार्थक चर्चा की गई।

     इस क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक अशोक कुमार एवं चिरमिरी ओपन कास्ट परियोजना के उप क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार से भेंट कर क्षेत्र के गोदरीपारा, डोमनहिल, विशेषकर छोटा बाज़ार में उत्पन्न हो रही पानी की विकराल समस्या को लेकर गंभीर चर्चा की। 

     इस बैठक में जनहित को प्राथमिकता देते हुए समस्या के त्वरित समाधान हेतु ठोस कदम उठाने का आग्रह किया गया।

प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि छोटा बाजार सहित चिरमिरी क्षेत्र में शीघ्र ही पूर्व की भांति जल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी एवं इस दिशा में कार्य तेजी से प्रगति पर है।

    इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शाहिद महमूद, सांसद प्रतिनिधि (एसईसीएल), राकेश श्रीवास्तव एवं एनएसयूआई के सैफ नियाजी उपस्थित रहे।