Updates
  1. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस को घेरते हुवे कहा,अपनी ही पार्टी के भीतर हो रहे महिलाओं उत्पीड़न पर प्रियंका का व्यवहार न्यायोचित नहीं,महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती है प्रियंका
  2. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : जुदेव ने कहा राहुल गाँधी ने भारत के राजाओं महाराजाओं को किया अपमानित
  3. रतलाम/कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में
  4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया बयान जारी कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता कर रही भरोसा
  5. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश में वातावरण : महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा
slider
slider

जेसीबी गैरेज में हुई चोरी को जूटमिल पुलिस 10 घंटों में सुलझायी, चोरी की ₹60,000 की संपत्ति हुई बरामद,चोरी के मामले में अपचारी बालक सहित 5 युवक गिरफ्तार* .....

news-details

सुधीर चौहान रायगढ़ - आज दिनांक 24.08.2020 को पुलिस चौकी जूटमिल में जेसीबी गैरेज के मैकेनिक सेतुलाल सोनवानी निवासी बजरंगपारा अमलीभौना द्वारा छातामुड़ा संगीतराई रोड पर स्थित नायक ब्रदर्स एंड हरीश अर्थ मूवर्स जेसीबी गैरेज से दिनांक 22-23.08.2020 की रात्रि गैरेज का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों द्वारा गैरेज में रखी हाइड्रोलिक सिलेंडर, इंजन टाइजिंग, लोडर फ्रेम, सायलेंसर पाइप, लिंक कनेक्टिंग रॉड आदि कीमती करीब ₹60,000 का सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया । रिपोर्ट बाद चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला द्वारा घटनास्थल जाकर गैरेज का निरीक्षण किये और अपने स्टाफ को आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के निर्देश दिए जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा फटहामुड़ा, मिट्ठूमुड़ा, संगीतराई क्षेत्र से ऐसे युवकों से पूछताछ शुरू किये जो चोरी, मारपीट के वारदातों में पूर्व में शामिल रहे हैं, जिनसे मिली जानकारी पर 5 लड़कों पर गैरेज में चोरी करने का पुख्ता संदेह हुआ और उन्हें चौकी लाया गया । 05 लड़कों में एक अपचारी बालक है, कड़ी पूछताछ में लड़कों ने चोरी की बात स्वीकार की जिसके बाद मात्र 10 घंटों में जूटमिल पुलिस द्वारा इस चोरी की घटना का खुलासा कर आरोपियों से चोरी की संपत्ति हाइड्रोलिक सिलेंडर, इंजन टाइजिंग, लोडर फ्रेम आदि कुल कीमती ₹60,000 का बरामद किया गया है । चोरी में शामिल आरोपी 1- सुनील सारथी पिता रामलाल सारथी उम्र 27 वर्ष 2-सूरज सिंह पिता दिलीप सिंह 24 वर्ष 3- प्रिंस कुमार पिता रणवीर सिंह 20 वर्ष 4- जय सारथी पिता विजय सारथी उम्र 21 वर्ष एवं एक अपचारी बालक सभी निवासी पुलिस चौकी जूटमिल क्षेत्र को प्रार्थी सेतुलाल सोनवानी के रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 581/2020 धारा 380 भादंवि में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी एवं माल मशरूका की बरामदगी चौकी प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला के निर्देशन पर उप निरीक्षक थानूराम नायक, आरक्षक बनारसी सिदार, प्रताप बहरा एवं कीर्तन यादव द्वारा संपन्न किया गया ।

whatsapp group
Related news