Updates
  1. दुलदुला भाजपा मंडल अध्यक्ष के भांजा - भांजी को हॉस्पिटल देखने पहुंची विधायक गोमती साय : एक्सीडेंट उपरांत जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में हो रहा है ईलाज
  2. चुनाव में अपने स्वतंत्र मताधिकार का उपयोग करने प्रशासन का अनोखा पहल,मतदाताओं को सादरी बोली में दिलाई गई शपथ
  3. नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय ने थामा बीजेपी भी दामन
  4. स्वामी आत्मानंद स्कूल में विस क्षेत्र जशपुर -12 का कमिशनिंग कार्य हुआ संपन्न : प्रेक्षक की उपस्थिति में ईव्हीएम व वीवीपैट का किया गया कमिशनिंग
  5. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब, एवं सामग्री और भारी मात्रा में नकदी पर नजर रखने और गंभीरता से जाँच का निर्देश देते हुवे सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने किया स्थैतिक निगरानी दल जाँच नाका का आकस्मिक निरीक्षण
slider
slider

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में चारो ब्लॉक अध्यक्ष ने बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

news-details

रतलाम से जिला ब्यूरो भरत शर्मा

आज का दिन न्यूज रतलाम: 24 जून मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष  श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार, रतलाम  में  शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री महेंद्र जी  कटारिया के नेतृत्व चारो ब्लॉक अध्यक्ष सर्वश्री विजय सिंह चौहान, कमरुद्दीन कछवाय ,बसंत पंड्या , ब्लाक चार के  मुबारिक आरआर खान व वसीम खान  के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा डीजल व पेट्रोल की कीमतों में की जा रही वृद्धि को रोकने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन का वाचन करते हुए  रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र कटारिया ने  कहा कि  प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से  ग्रस्त है  पिछले तीन माह से लॉकडाउन के कारण अपना रोजगार एवं व्यापार  सब गवा बैठी है , उसके बावजूद केंद्र  वह राज्य सरकार  पेट्रोल व डीजल की कीमतों को बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है । लॉकडाउन खुलने के पश्चात छोटे व्यवसाई  एवं किसान अपने कार्यों में लगकर  जीवन को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे थे , परंतु डीजल व पेट्रोल की बढ़ी हुई  अनाप-शनाप की कीमत ने वापस कमर तोड़ कर रख दी है।  मध्य प्रदेश में पिछले 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल के भाव में  करीब करीब ₹10 की वृद्धि कर दी गई है। ऐसे समय जब जनता राहत की उम्मीद कर रही है तब यह वृद्धि  नाजायज है। तत्काल पेट्रोल व डीजल की कीमत  कम करने के निर्देश जारी करें ! साथ ही बाहर से आए मजदूरों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराया जाए। 

 ज्ञापन देने के पूर्व

ब्लॉक एक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान व ब्लॉक चार के मुबारिक खान व वसीम खान के नेतृत्व में दिलबहार चौराहे पर  तथा  ब्लॉक  दो अध्यक्ष  कमरुद्दीन कछवाय व  ब्लॉक तीन  अध्यक्ष बसंत जी पंड्या  के नेतृत्व मेंशहर सराय  पर शहीद चौक  पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष,  वरिष्ठ कांग्रेस जनों व संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में  उद्बोधन कर, नारेबाजी कर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष महेंद्र  कटारिया, श्रीपारस सखलेचा, मुबारिक आरआरखान,  श्रीराजीव रावत, श्री शांतिलाल वर्मा, श्रीमती प्रेमलता दवे, रजनीकांत जी व्यास, मनसूर अली पाटोदी, सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा, जिला इंटक अध्यक्ष मनोज पांडेय, राकेश जी झालानी ,धर्मेंद्र शर्मा, रवि वर्मा, सुजीत उपाध्याय, चंद्र प्रकाश पुरोहित ,शैलेंद्र सिंह अठाना ,संगीता काकरिया ,जगदीश  अकोदिया, इफ्तिखार खान, फैयाज मंसूरी जितेंद्र हाड़ा, अफजल हुसैन नेताजी,अकील भाई, शांतु गवली , मनोज शर्मा, सैयद अली,शीतल सेन,

रमेश शर्मा, राजेश प्रजापत, जितेंद्र पडियार, विजय पंड्या, गणेश यादव, दिलीप टाक, राजेश सक्सेना, सलीम ट्रेलर, इकबाल भाटी ,राहुल दुबे जोंटी, धीरज  मूंदड़ा,  संजय खंडकर  ,कमला जी गोमें ,वीरेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह , समीर चौबे ,जमील खान,  दीपू सरदार ,दिलीप शर्मा, परवेज जॉज, तनवीर खान ,शिव नारायण परमार ,प्रभु सिंह, बलवंतराव टंटू शर्मा, जाकिर खान, मनोज खोईवाल ,दीपक पंड्या, अरुण पुरोहित ,किशन जी , परेश जैन, बच्चा खान, सुरेश राठौड़ ,ओम तिवारी ,समद खान, योगेश भंडारी, सुरेश दकड़िया ,अशोक मालवीय ,बाबूलाल बंधुडिया , नरेंद्र बोरासी ,पूनम बागरी, थान सिंह, सौरभ अग्रवाल, बशीर भाई, अनिल नांदेचा, आदि उपस्थित थे!

whatsapp group
Related news