Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

बागबहार भाजपा मंडल की बैठक में शामिल हुई विधायक गोमती साय : विधायक ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी

news-details

फरसाबहार। लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बृहद चर्चा करने हेतु शुक्रवार को बागबहार भाजपा मंडल की बैठक आहूत की गई। जिसमें पत्थलगांव विधायक गोमती साय शामिल हुई। इस बैठक में बागबहार भाजपा मंडल के आनन्द शर्मा, रवि परहा, मीना चौहान सहित कार्यकर्ता बंधु एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक गोमती साय ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इन्हें पूरे तन मन से पूरी तैयारी करनी है कि हमारा एक भी सम्मानित मतदाता अपना मतदान करने से वंचित न हो। क्योंकि बड़ी जीत पाने के लिए यह आवश्यक होगा। बूथ के हर मतदाता तक मोदी जी संदेश पहुंचना है। अबकी बार, 400 पार, हर घर में दस्तक देनी है। एक एक मत से जीत की गजमाल बनानी है।

whatsapp group
Related news