Updates
  1. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा भाजपा महादेव एप को बंद नहीं करना चाहती, डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में महादेव एप आज भी चल रहा
  2. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान : भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है,छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण रोकने भाजपा का योगदान
  3. मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार पहुंचेंगे पंडरापाठ : 1 मई को करेंगे यहां चुनावी सभा को संबोधित,पंडरापाठ की सभा भव्य और ऐतिहासिक बनाने भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू किया तैयारी
  4. सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर बिजली, पानी,पंखा,टॉयलेट सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने दिया निर्देश
  5. “घर आजा संगी” अभियान के तहत 100 से अधिक प्रवासियों को किया गया कॉल,मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान : जशपुर जिले के मतदाताओं को मतदान करने दिया गया निमंत्रण
slider
slider

16 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर रायगढ़ जिले में फेडरेशन की बैठक सम्पन्न

news-details

 

9 विकास खण्ड के सभी सदस्यों की उपस्थिति रहेगी राजधानी में स्कूलों में ताले बन्द की स्थिति

 

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

रायगढ़ - 7 मार्च को छ ग के वृहद संगठन छ ग स शि फेडरेशन की जिला स्तरीय बैठक कमला नेहरू उद्यान रायगढ़ में आयोजित की गई।

ज्ञात हो कि छ ग सरकार की इस बजट में  छ ग स शि फेडरेशन की चार सूत्रीय मांगों में से एक मांग संविलियन सम्पूर्ण संविलियन पूर्ण हुई पर शिक्षाकर्मी वर्ग 3 परिवर्तित नाम सहायक शिक्षक की प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर, क्रमोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति जस का तस रह गया। तब से वर्ग 3 नाखुश व आक्रोश की स्थिति में हैं।ऐसी स्थिति आज के आयोजित बैठक में देखने को मिली।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में यह निर्णय लिया कि 16 मार्च विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु विकास खण्डवार,संकुल वार बैठक आयोजित की जाएगी एवं शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु संकुल, विकास खण्ड पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी।

इन स्थिति को भांपने से यह लग रहा है कि 16 मार्च को प्राथमिक शालाओं के ताले बन्द हो सकते हैं साथ ही वर्तमान में संचालित बोर्ड परीक्षाओं में बाधा उत्पन्न हो सकती है।

शिक्षाकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर 6 मार्च से आन्दोलन की शुरुआत निचली स्तर से प्रारंभ कर चुके हैं एवं 15 मार्च तक जारी रखकर एक विशाल आंदोलन 16 मार्च को रायपुर में विधानसभा घेराव के रूप में होगी।

आज के इस बैठक में प्रदेश महासचिव दिलीप पटेल प्र जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चौहान, जिला सचिव धनीराम पटेल, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी,राहुल डनसेना, विनोद मेहर, एस कुमार सारथी, मनोज गुप्ता, देवकी चौहान,श्यामा सिदार,विनीता नायक,दीपिका कौशिक, संगीता केरकेट्टा, मीनाक्षी सिदार, सुमन चौहान,भरत राम भगत,दिनेश मिरी, संतोष सिदार, रूपेश कुमार भोय,संदीप टोप्पो सुदर्शन सिदार,राजेश किशन,निरंजन एक्का सहित अधिक संख्या में छ ग स शि फेडरेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी द्वारा दी गई है।

 

 

whatsapp group
Related news