Updates
  1. चिरमिरी के गोदरीपारा में सजा बाबा बागेश्वर धाम का दरबार, कथा सुनने दूर दूर से पहुंचेंभक्त -
  2. कलेक्टर के निर्देश पर हुआ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन,जागरूकता अभियान में दिखा अनोखा पहल,दर्जन भर ट्रैक्टर में सवार हो ग्रामीणों को किया गया जागरूक
  3. जोगी कांग्रेस के स्‍व‍कथित नेता हैप्‍पी भाटिया के खिलाफ महिला उत्‍पीड्न का मामला, पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस सख्‍त, अपराध दर्ज , जांच में जुटी
  4. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  5. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
slider
slider

जिले के तीन विभाग प्रमुखों के सेवानिवृत्ती पर संयुक्त जिला कार्यालय में दी गई भावभिनी विदाई

news-details

"शमरोज खान"

सूरजपुर आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी, वनमण्डलाधिकारी श्री बी.पी.सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला के तीन अधिकारियों जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती मक्सिमा टोप्पो, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत श्री के.पी.दीक्षित, मत्स्य अधिकारी श्री उमेश्वर सिंह को सेवानिवृत्त होने पर विदाई देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को कलेक्टर श्री दीपक सोनी, वनमण्डलाधिकारी श्री बी.पी.सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री के.पी.साय, सूरजपुर एस.डी.एम. डाॅ सुभाष राज के द्वारा पुष्प गुच्छ, साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा सभी अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे तिनों अधिकारियों को फुलों की माला पहनाकर सम्मान किया। इसके पश्चात् जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती मक्सिमा टोप्पो, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत श्री के.पी.दीक्षित, मत्स्य अधिकारी श्री उमेश्वर सिंह के द्वारा समारोह में अपने शासकीय सेवा के अनुभवों को साझा किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सेवानिवृत्त हो रहे तीनों अधिकारियों को शुभकामनाएॅ देते हुए बताया कि सेवानिवृत्ती कोमा है, फुलस्टाॅप नही। सेवानिवृत्ती के बाद भी एक जीवन है जो अपने परिवार के साथ समय बीताने का अच्छा अवसर होता है। उन्होने बताया कि शासकीय सेवक हमेशा अपने कार्य दायित्व से अतिरिक्त कार्य का भी निर्वहन करता है, इस हेतु शासकीय सेवा से निवृत्त होना एक सफल सेवा को दर्शाता है यह हमेशा गौरव की बात है, कि शासकीय सेवा में अपना जीवन न्यौछावर कर समाज व देश के लिए कार्य किया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन ने बताया कि शासकीय सेवा में अपने जीवन के लगभग 35 वर्ष से भी अधिक वर्ष निर्बाध रूप से बिताना बहुत बड़ी बात है, उन्होंने परिवारिक जीवन भी सफल हो व दीघार्यु जीवन की कामना के साथ सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों को शुभकामनाएॅ प्रेषित की।
जिला वनमण्डलाधिकारी श्री बी.पी.सिंह ने सेवानिवृत्त होने को जीवन का बसंत बताया एवं तीनों अधिकारियों को शुभकामनाएॅ दी। इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्री के.पी.साय, एस.डी.एम. सूरजपुर डाॅ. सुभाष व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह के द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news