Updates
  1. भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अधिवक्ता संघ मनेंद्रगढ़ के सदस्यों से सभाकक्ष में की मुलाकात
  2. भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के बैकुंठपुर रोड शो में शामिल हुए हजारों शहरी ग्रामीण मतदाता और भाजपाई
  3. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल शनिवार को खड़गवां में करेंगे आमसभा को संबोधित, कई दिग्गज भाजपा नेता भी रहेंगे उपस्थित
  4. प्रदेश की 11 सीटों पर प्रचंड जीत सहित केंद्र में भाजपा कर रही 400 पार– गणेश यादव ,महाकूल समाज के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई अहम बैठक, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में रहे शामिल, जानिए कहां हुई जनसभा...*
  5. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि मित्तल एक बार फिर एक्शन मोड में,मतदान दल के प्रशिक्षण में अनुपस्थितः मतदान अधिकार क्रमांक-03 निलंबित
slider
slider

ईडी की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आईएएस अनिल टुटेजा और बेटे यश टुटेजा को किया गिरफ्तार...

news-details

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में ED ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को ईडी की टीम ने हिरासत में ले लिया है। दोनों को ईओडब्ल्यू ऑफिस से लेकर ED की टीम रवाना हो गई है। उल्लेखनीय है कि, इससे पहले रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा शराब घोटाले में बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू के ऑफिस पहुंचे थे। पिता-पुत्र दोनों शराब घोटाले में आरोपी बनाए गए हैं। इनके ईओडब्ल्यू आफिस में होने की जानकारी मिलने पर ईडी की टीम भी ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंची और दोनो को हिरासत में ले लिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टुटेजा को इससे पहले भी तीन बार पूछताछ के लिए समंस भेजा गया था। शनिवार की सुबह बयान देने वे ईओडब्ल्यू मुख्यालय पहुंचे। एडिशनल एसपी की टीम टुटेजा से पूछताछ कर रही थी। हालांकि, उन्हें सुप्रीम कोर्ट से नो कोरोसिव एक्शन का आदेश है, इसलिए ईओडब्ल्यू गिरफ्तारी नहीं कर सकती। समझा जाता है, जांच में दस्तावेजों की पड़ताल के संबंध में टुटेजा पिता-पुत्र को ईओडब्ल्यू ने बुलाया था।

सुप्रीम कोर्ट से नो कोरोसिव एक्शन का आदेश

हालांकि, शराब घोटाले में किसी तरह इनकी भूमिका को सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुकी है। अनिल टुटेजा और उनके बेटे यश टुटेजा को नो कोरोसिव एक्शन का भी आदेश है। मगर सुप्रीम कोर्ट द्वारा केस खारिज करने के बाद ED ने फिर से शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज कर लिया है। उधर, ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर छत्तीसगढ़ की EOW ने भी केस दर्ज किया है।

 न्यूज़ स्रोत हरिभूमि से सभार 

whatsapp group
Related news