Updates
  1. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन में सहभागिता देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त : मतदान प्रतिशत में हुई 1.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कुल 72.8 प्रतिशत मतदान,यह प्रदेश में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा
  2. यशस्वी जशपुर ने बोर्ड परीक्षा में जशपुर का बढ़ाया यश : जिले से 12 विद्यार्थी प्रदेश टॉप-10 प्रावीण्य सूची में सम्मिलित,कलेक्टर ,एसपी,सीईओ, प्राचार्य सहित स्कूल परिवार के सभी स्टाफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
  3. हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 75.61 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 79.35 तथा बालकों का प्रतिशत 71.12 जबकि हायर सेकण्डरी में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91
  4. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दसवीं-बारहवीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई,कहा शाबाश बेटियों : अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को दिया संबल, कही निराश नहीं होने की बात
  5. महाजनसंपर्क : कांग्रेस प्रत्याशी भूरिया ने शहर में पूजा अर्चना कर वाहन रैली की अयोजित,सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
slider
slider

सोतो कान कराटे क्लब सारंगढ़ की फाइट अब दिखेगा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

सारंगढ़ - छत्तीसगढ़ी फिल्म "शहर वाली तोला बनावह घरवाली" के निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी की यह तीसरी फिल्म है ले चल नदिया के पार उसके बाद आजा नदिया के पार के सफलता के बाद शहर वाली तोला बनावह घरवाली फिल्म के हीरो हैं योगेश साव और बृजेश कमल हीरोइन आस्था दयाल और सोतो कान कराटे क्लब के फाइटर मास्टर विजेंद्र यादव का जबरदस्त विलेन के रोल में दिखेंगे एवं उनके टीम मैनेजर लक्ष्मी प्रसाद नायक शिक्षक नाचनपाली प्रधान पाठक अजय निषाद शिव यादव राजा सारथी आदर्श चौहान एवं इस पिक्चर में विजेंद्र यादव एवं छत्तीसगढ़ सो तो कान कराटे क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सिहान वरुण पांडे दोनों ने फाइट को कोरियोग्राफ किया है। और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए सारंगढ़ विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डर श्री राजेश नायक बॉडी जोन जिम सारंगढ़ शबाना बानो ग्रीन बेल्ट श्री अरुण मालाकार जी।

 

 

whatsapp group
Related news