Updates
  1. जशपुर का नाम रौशन करने वाली सिमरन सबा का मुंह मीठा कर भाजपा नेता नितिन राय ने किया उज्जवल भविष्य का कामना,नितिन ने कहा जरूर होगा जशपुर की बिटिया का सपना पूरा भविष्य में बनेगी IAS ऑफिसर
  2. कामर्स विषय से 12 वीं की कक्षा में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत ला राज्य में हासिल किया तीसरा स्थान,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आयुषी ने सफलता के पीछे शिक्षकों और परिवारजनों का हाथ
  3. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जशपुर कि छात्रा सिमरन सबा ने किया जशपुर जिले का नाम रौशन : 99.5 प्रतिशत ला किया राज्य में प्रथम स्थान हासिल
  4. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  5. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
slider
slider

राज्यस्तरीय वाद संवाद प्रतियोगिता में चन्दन को मिला प्रथम स्थान।

news-details

बहराइच से धिरेन्द्र कुमार शर्मा ब्युरो चिफ 

युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में राजधानी-इटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-संवाद की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच विकासखण्ड पयागपुर के निवासी चन्दन त्रिपाठी को प्रथम स्थान व क्रमशः सिद्धार्थ पांडे को द्वितीय स्थान तथा लब्जो फ्लिन खरलूनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों को आयोजक नेहरू युवा केंद्र संगठन अरुणाचल प्रदेश के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा समन्वयक मिस्टर बेन्जेड वरजारी, मोहित नेहरा, मिस्टर पवन कुमार राव, मिस्टर अविक दास रंजन, सहित नेहरू युवा केंद्र संगठन के अधिकारीगण व समस्त प्रतिभागी सम्मिलित रहें। 

whatsapp group
Related news