Updates
  1. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  2. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  3. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
  4. सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को दी अग्रिम बधाई, कहा असफल छात्र न हों निराश,सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ
  5. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता सहित निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों अधिकारियों का भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने किया आभार व्यक्त,धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुवे किया है भारी मतदान
slider
slider

मस्ती,सेहत और आनंद से भरपूर फन-ए- रतलाम का आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है।

news-details

भरत शर्मा की रिपोर्ट

आज का दिन न्यूज पोर्टल रतलाम:  मस्ती,सेहत और आनंद से भरपूर फन-ए- रतलाम का आयोजन एक बार फिर होने जा रहा है।

 

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बताया कि फन-ए-रतलाम का आयोजन 16 फरवरी को होगा। रोटरी पार्क के सामने दो बत्ती क्षेत्र में आयोजित होने वाले फन-ए-रतलाम आयोजन में जुंबा डांस, मलखम्ब फन गेम्स, लाफ्टर थेरेपी, हेल्दी स्नैक्स, नासिक ढोल म्यूजिक शो, कराओके रॉक बैंड, डोनेट ए बुक, स्टाइलिश हेयर कटिंग, बीपी शुगर जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर जैसे आयोजन होंगे।  16 फरवरी को प्रातः 7:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक आयोजन होगा

whatsapp group
Related news