Updates
  1. लोकसभा चुनाव के दौरान जशपुर जिले में 76.83 प्रतिशत हुआ मतदान : जिले में लोकसभा मतदान हुआ ऐतिहासिक, चुनावों में अब तक का सबसे ज्यादा रहा मतदान प्रतिशत
  2. रतलाम/भाजयुमों का नव मतदाता एवं युवा सम्मेलन संपन्न,लोकसभा का यह चुनाव आपके सुनहरे भविष्य के लिए है - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  3. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम 09 मई को होगा घोषित : दोपहर 12:30 बजे माशिमं द्वारा जारी किया जाएगा रिजल्ट, छात्र-छात्राएं माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाईट पर देक सकेंगे परीक्षा परिणाम
  4. रतलाम / युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलास, अवैध संबंध में मृतक की पत्नी व भाई ने मिलकर दिया था हत्या को अंजाम, दोनों गिरफ्तार
  5. एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर 01 जून 2024 तक प्रतिबंध..
slider
slider

लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने युवा कांग्रेस की हुई महत्वपूर्ण बैठक

news-details

जशपुर : बुधवार को कुनकुरी के अग्रसेन भवन मे लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस को जीत दिलाने के लिये रणनीति तैयार करने जशपुर युवा कांग्रेस की बैठक आहूत कि गयी जिसमे पूरे जिले के युवा कांग्रेस के लगभग 500 कार्यकर्ता उपस्थित हुये, जशपुर युवा कांग्रेस इन दिनों काफी सक्रिय दिखाई दे रही है व जिले के अलग अलग जगह बिजेपी को घेरने के लिये बिते दिनो कार्यक्रम भी करते आ रही है तथा बिजेपी के खिलाफ जिले मे काफी मुखर रही है 

युवा कांग्रेस को रिचार्ज करने राष्ट्रीय महासचिव तथा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी शामिल हुई

जशपुर युवा कांग्रेस की बैठक मे युवाओं को बल देने राष्ट्रीय महासचिव एव छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की प्रभारी डॉ. पलक वर्मा पहुची थी इनके साथ साथ जशपुर जिला युवा कांग्रेस प्रभारी आकाश शर्मा, रायगढ़ लोकसभा सह प्रभारीराकेश पांडे भी सम्मिलित हुये.. डॉ. पलक वर्मा ने कार्यकरताओ को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा जीत के लिये युवाओं को घर घर दस्तक देने की जरूरत है, कांग्रेस के घोषणा पत्र मे लिखी हर एक बातो को हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस के जाबाज सिपाही करेगे इस लोकसभा में हमे कांग्रेस का परचम लहराना है जिसके लिये युवा कांग्रेस के सारे साथी कमर कस कर चुनावी मैदान मे उतर जाये ।

जिला जशपुर प्रभारी आकाश मिश्रा ने कहा कि जशपुर युवा कांग्रेस के लोग बहौत ही संघर्षशील तथा मेहनती है इनके मैहनत के परिणाम स्वरूप रायगढ़ लोकसभा का किला हम फतह करेगे।

जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर संजय पाठक ने कहा कि युवा कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता बिजेपी से बीस है आज के इस बैठक मे आप सभी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मे मुझे एक नया जोश देखने को मिल रहा है जो लोकसभा का परिणाम निर्धारित करेगी, छत्तीसगढ़ की बिजेपी सरकार ने युवाओ, माताओं और छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का कार्य किया है छत्तीसगढ़ मे बिजेपी की सरकार बनते ही बेरोजगार युवाओं को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता बंद कर युवाओ के साथ छल किया है वही चुनाव के समय महतारी वंदन योजना का फार्म भरवा कर चुनाव के बाद फिर से फार्म भरवाना उनके प्रपंच को उजागर करता है जिसमे भी विधवाओं, वृद्धो को केवल 500 रूपये ही मिल रहे हैं जो इनके साथ बहुत बडा धोखा है वही कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 1 लाख रूपये हर साल कांग्रेस सरकार देगी इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा,रायगढ़ लोकसभा सहप्रभारी राकेश पाण्डेय,जशपुर जिला प्रभारी आकाश मिश्रा,रवि शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष जशपुर,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर अजीत साय, संजय पाठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर,प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशिका कुजूर, प्रदेश महामंत्री पि. वर्ग कांग्रेस अमर कुमार सोनी, नीरज पारिक जशपुरआईटी सेल जिला अध्यक्ष , विवेकानंद दास महंत विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जशपुर,रूफी खान विधानसभा अध्यक्षकुनकुरी,रमेश यादव विधानसभा अध्यक्ष पत्थलगांव,जयंत लकड़ा जिला महासचिव युवा कांग्रेस जशपुर,सोमल तिर्की जिला महासचिव युवा कांग्रेस जशपुर, चन्द्रशेखर चौहान विधानसभा उपाध्यक्ष कुनकुरी, वाल्टर कुजूर,अंजना,प्रताप सिंह, अफताब खान,हेमानंद यादव,बृजमोहन पांडे,श्रवण यादव,सचिन बंग,प्रताप,आदित्य मिंज,दानिश,रोहित दीपक, सिंहासन मिंज,किशन सिंह, परमेश्वर,सूरजनाथ,अंकित,अतुल,रवि यादव,भागीरथी तथा अन्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

whatsapp group
Related news