Updates
  1. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने राधिका खेड़ा मामले में कांग्रेस को घेरते हुवे कहा,अपनी ही पार्टी के भीतर हो रहे महिलाओं उत्पीड़न पर प्रियंका का व्यवहार न्यायोचित नहीं,महिला उत्पीड़न के मामले में क्यों मौन रहती है प्रियंका
  2. भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जुदेव ने राहुल गांधी पर साधा निशाना : जुदेव ने कहा राहुल गाँधी ने भारत के राजाओं महाराजाओं को किया अपमानित
  3. रतलाम/कांग्रेस सरपंच और कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता,कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में
  4. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने किया बयान जारी कांग्रेस की 5 न्याय 25 गारंटी पर जनता कर रही भरोसा
  5. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान मोदी सरकार के खिलाफ प्रदेश में वातावरण : महंगाई, बेरोजगारी से जनता परेशान है बदलाव के लिये मतदान होगा
slider
slider

तेज रफ्तार पिक ने स्कूटी सवार छात्राओं को ठोका,2 की हालत गंभीर किया गया रांची रिफर,108 की लचर व्यवस्था पर जशपुर विधायक ने जताया आक्रोश कहा मानवता के साथ नहीं किया जाएगा खिलवाड़ बर्दाश्त

news-details

जशपुर : जिला चिकित्सालय में एक बार फिर 108 संजीवनी वाहन की लापरवाही सामने आई है जिस पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने अस्पताल प्रबंधन सहित चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई।बहरहाल विधायक की फटकार के बाद दोनों घायलो और उनके स्वजनों को रांची के लिए तत्काल रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि स्कुल मे आयोजित वर्षीकोत्स्व मे शामिल हो कर घर की ओर लौट रहे छात्रों की स्कूटी को अज्ञात पिकप ठोकर मार कर भाग निकला।दुर्घटना मे स्कूटी मे सवार तीन छात्र घायल हो गए हैँ. घायलो मे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है. दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची विधायक रायमुनी भगत रेफर किये गए छात्रों को हायर सेंटर ले जाने मे हो रही लेट लतिफी पर जम कर भड़की। घटना शहर के भागलपुर रोड मे स्थित मिंज टेंट हाउस के पास रात लगभग साढ़े 6 बजे की है। शहर के रायगढ़ रोड मे स्थित संत जोसफ हायर सेकेण्डरी उच्चतर माध्यमिक स्कुल मे शनिवार को वार्षिक उत्स्व का आयोजन किया गया था. इसमें शामिल होने के बाद, इस स्कुल के तीन छात्र हिमेश कुमार (15 वर्ष), कुमारी रौशनी (13 वर्ष) और अवत्रा (14 वर्ष) घर की ओर एक स्कूटी मे सवार हो कर लौट रहे थे. इसी दौरान, मिंज टेंट हाउस के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार पिकप ने स्कूटी को चपेट मे ले लिया. पिकप की ठोकर से स्कूटी मे सवार तीनो छात्र घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगो ने पुलिस की मदद से इलाज के जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया. यहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्स्कों ने हिमेश और रौशनी की गंभीर स्थिति को देखते हुए, झारखण्ड के रांची के लिए रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मामले की  जाँच मे जुटी हुई है। 

विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने लगाया फटकार

घटना की जानकारी मिलने पर जशपुर की विधायक रायमुनी भगत जिला चिकित्सालय पहुंच कर, घायलो की स्थिति और उपचार की जानकारी ली. घायलो के स्वजनों ने बताया कि रेफर किये जाने के 2 घंटे बाद भी, एम्बुलेंस रांची के लिए रवाना हो पाया है. इस पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने घायलो का इलाज कर रहे चिकित्स्कों को जम कर फटकार लगाई. उन्होंने संजीवनी एम्बुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि घायलो का जीवन बचाने के लिए एक एक पल कीमती होता है. ऐसे मे दो घंटे तक घायलो को रोके रखना गंभीर लापरवाही है।दरअसल जिला चिकित्सालय जशपुर में सड़क दुर्घटना में तीन छात्राओं को उपचार के लिए लाया गया जिसमें 2 छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार उपरांत रांची रिफर किया जाना था लेकिन एंबुलेंस में डीजल का हवाला देकर मरीज को रिफर नहीं किया जा सका,मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस लापरवाही पर जशपुर विधायक ने जमकर आक्रोश दिखाया और मामले की शिकायत चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों से करने का बात कहा है।

whatsapp group
Related news