Updates
  1. भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में निकलेगी भव्य शोभायात्रा
  2. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर किया आभार व्यक्त
  3. शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा जशपुर में निर्मित स्ट्रांग रूम किया गया सील,स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात,4 जून को होगी मतगणना
  4. राजा रणविजय सिंह जुदेव लोकसभा समन्वयक रायगढ़ ने ऐतिहासिक मतदान के लिए मतदाताओं सहित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का जताया आभार,कहा केंद्र में पुनः बन रही मोदी की सरकार
  5. लोकसभा चुनाव के दौरान जशपुर जिले में 76.83 प्रतिशत हुआ मतदान : जिले में लोकसभा मतदान हुआ ऐतिहासिक, चुनावों में अब तक का सबसे ज्यादा रहा मतदान प्रतिशत
slider
slider

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा 20 जुलाई को खड़गवां में करेगी जनपद कार्यालय में तालाबंदी और चक्काजाम

news-details

खड़गवां। भाजपा खड़गवां मंडल ने तहसीलदार खड़गवां को 5 मांगो कार्यवाही को लेकर ज्ञापन सौंपा है, मांगो पर कार्यवाही नही होने पर 20 जुलाई को जनपद कार्यालय में तालाबंदी और खड़गवां अटल चौक में चक्काजाम कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

      भाजपा खड़गवां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू ने तहसीलदार खड़गवां को सौंपे गए ज्ञापन में मांग किया है कि जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान काफी दिनों से लंबित है जिनका भुगतान दो दिवस के भीतर किया जावे। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा अतिरिक्त खाद्यान्न योजना के तहत 05 किलो प्रति व्यक्ति चावल दिया जाना था, जो पिछले कई माह से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है। जनपद क्षेत्र के उन सभी हितग्राहियों को उनका पिछला बकाया चावल इसी महीने प्रदान किया जावे। वही बीपीएल कार्ड धारकों को भी विगत दो माह से राशन नहीं दिया जा रहा है, उन्हे भी तत्काल राशन प्रदान किया जाए। ग्राम पंचायत मंगोरा के पटपरियापारा में 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण किए बगैर उसकी लागत राशि एक साल पहले आहरण कर लिया गया। जिसकी शिकायत किए एक माह बीतने के बाद भी किसी तरह की कार्यवाही नही हुई है, जिस हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल दोषियों पर कार्यवाही किया जाए। खड़गवां के स्टोन क्रेशर में एक आदिवासी युवक की मौत हुई, मामले में एफआईआर करने ज्ञापन थाना प्रभारी को सौंपा गया था, जिस पर तत्काल स्टोन क्रेशर संचालक के उपर अपराध कायम हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख सहायता राशि प्रदान की जावे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत मेरो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत 18 लाख की लागत से हाईस्कूल से मुख्य मार्ग सड़क के उपर सड़क निर्माण की जांच कर कार्यवाही तत्काल किया जावेे।   

     भाजपा खड़गवां मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अपनी उपरोक्त मांगो पर कार्यवाही की मांग की गई है। मांगो के पूरा नहीं होने पर 20 जुलाई दोपहर 12ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक जनपद में ताला बंदी और अटल चैक में चक्का जाम करने की बात भारतीय जनता पार्टी द्वारा कही गई है।

whatsapp group
Related news