Updates
  1. एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर 01 जून 2024 तक प्रतिबंध..
  2. भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का सम्मेलन सूरज हाल में संपन्न,संपर्क अभियान के राष्ट्रीय सहसंयोजक राजन भंडारी और प्रदेश संयोजक डॉ अखिलेश खंडेलवाल की उपस्थित में
  3. सीएम कैंप कार्यालय बगिया में पहुंचे बीमारी के इलाज की सहायता को लेकर परिजनों को सीएम साय ने इलाज कराने का दिया आश्वाशन।
  4. जिले के सरवन एवं बांगरोद में हुई आम सभा- कंस का युग याद कर ले या कांग्रेस का, दोनों एक जैसे है-सीएम : क्षेत्र में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा - कैबिनेट मंत्री काश्यप
  5. जिले में वृद्ध व दिव्यांगजनों ने मतदाता रथ में बैठकर तय किया मतदान केंद्र का सफ़र..
slider
slider
slider

छत्तीसगढ़ में "पनिका जाति" को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने राज्य सरकार ने भारत सरकार को भेजा पारित अशासकीय संकल्प पत्र

news-details

मध्यप्रदेश राज्य की तरह छत्तीसगढ़ राज्य को भी मिले प्रथमिकता      

चिरमिरी । छत्तीसगढ़ राज्य में "पनिका जाति" को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने हेतु विधानसभा में ध्वनि मत से पारित अशासकीय संकल्प को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने अपनी सारी प्रक्रिया पूरी कर भारत सरकार को प्रेषित कर दिया गया है ।

     मिली जानकारी के अनुसार राज्य के दूसरी विधानसभा के निर्वाचित विधायक डॉ. विनय जयसवाल ने बीते विधानसभा सत्र में राज्य की पनिका जाति को  देने एक बड़ा प्रश्न विधानसभा भवन में उठाया था जिसको राज्य की वर्तमान सरकार ने ध्वनि मत से पास करते हुए केंद्र सरकार भेजा है जिससे छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत पनिका जाति को उसका लाभ मिल सके ।

        इस पुरे मामले में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी केंद्र सरकार से पुनः आग्रह और निवेदन है कि हमारे बगल के राज्य मध्यप्रदेश के साथ देश के कई प्रदेशों की तरह हमारे राज्य में निवासरत पनिका समाज की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर उन्हें उनका हक दिया जाए । जिस प्रस्ताव को मेरी आग्रह और निवेदन पर बीते दिवस छत्तीसगढ़ राज्य की  विधानसभा में ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित किया गया था । जिसकी वर्तमान समय में संपूर्ण प्रक्रिया को पूर्ण कर केंद्र सरकार को भेजा गया है । इस बड़े पारित प्रस्ताव को बिना किसी रोक टोक के हर संभव अपनी अनुमति दें । मेरा और मेरी राज्य की जनता का पुनः केंद्र की मोदी सरकार से आग्रह और निवेदन है की इस प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगाते हुए प्रदेश के संपूर्ण जिले में अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल कर अपना आश्रीवाद दें ।  जिससे प्रदेश में निवासरत समाज के नागरिकों को शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके ।

whatsapp group
Related news